सिल्ली. प्रखंड के कई गांवों में आजकल फिर से जंगली हाथियों के आ जाने से लोग आतंकित हो गये है. गांव के समीप जंगल से सटे इलाकों में दहशत का माहौल है. जानकारी के मुताबिक हाथी अपने झुंड से बिछड़ कर गांवों के समीप आ गये है. सिल्ली प्रखंड के भूली, मुरहू, किता सहित अन्य कई इलाके में हाथी आ गये हैं. बीती रात भी इन गांवों में हाथियों को देखा गया. हालांकि अभी तक किसी प्रकार के नुकसान की सूचना नहीं है. वन विभाग के जयप्रकाश साहु एवं गौतम बोस ने बताया कि यह पिछले कई दिनों से चल रहा है. हाथी भगाने वाले दल के लोगों को भी अलग अलग इलाकों में हाथियों के बंट जाने से इनको भगाने में काफी परेशानी हो रही है. जब जिधर से सूचना मिलती है, उधर ही हाथी भगाओ दल के सदस्य निकल जाते हैं. ग्रामीणों से विभाग के अधिकारियों ने अपील की है कि देर शाम अनावश्क घर से न निकलें. अंधेरा होने से पहले ही घर में वापस आ जायें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

