19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand: 400 यूनिट से कम बिजली खपत करने वालों को भी नहीं मिल रहा का सब्सिडी लाभ, भेजा जा रहा गलत बिल

झारखंड में 400 यूनिट से कम बिजली खपत करनेवाले उपभोक्ताओं को भी सब्सिडी का लाभ नहीं मिल पा रहा है क्यों कि ऊर्जा मित्र समय पर बिजली बिल नहीं तैयार कर रहे. तकनीकी खामियों की वजह से उपभोक्ताओं को अनाप-शनाप बिल भेजा जा रहा है.

रांची: झारखंड बिजली वितरण निगम के ऊर्जा मित्र समय पर बिजली बिल नहीं तैयार कर रहे. तकनीकी खामियों की वजह से उपभोक्ताओं को अनाप-शनाप बिल भेजा जा रहा है. ऐसे में वजह से 400 यूनिट से कम बिजली खपत करनेवाले उपभोक्ताओं को भी सब्सिडी का लाभ नहीं मिल पा रहा है. एचइसी इलाके के सैकड़ों उपभोक्ता यह समस्या झेल रहे हैं. इसके अलावा कोकर, दीपाटोली, बरियातू इलाके के उपभोक्ता भी ऐसी ही समस्या झेल रहे हैं.

एचइसी क्षेत्र के प्रभावित उपभोक्ताओं का कहना है कि उनका प्रतिमाह औसत बिल 100-150 यूनिट के बीच आता है. फिलहाल वे ऊर्जा मित्रों की लापरवाही और गलत बिलिंग का खामियाजा भुगत रहे हैं. उपभोक्ताओं ने बताया कि ऊर्जा मित्रों ने इलाकों में 12 फरवरी को मीटर रीडिंग लेकर बिल भेजा.

22 मार्च को मीटर रीडिंग लिये बिना ही उपभोक्ताओं को दो से चार यूनिट का बिल भेज दिया गया. इसके बाद ऊर्जा मित्र 21 अप्रैल को मीटर रीडिंग लेने आये. ऐसे में उपभोक्ताओं को लगभग 70 दिनों में खपत हुई यूनिट को जोड़ कर बिल भेज गया, जो 400 से 444 यूनिट तक है. 400 से अधिक यूनिट का बिल आने की वजह से उपभोक्ता सरकार की ओर से मिलने वाली सब्सिडी से वंचित हो गये हैं.

एचइसी इलाके में फरवरी में ली थी मीटर रीडिंग, मार्च में रीडिंग लिये बिना भेजा दो से चार यूनिट का बिल

अप्रैल में 400 यूनिट से ज्यादा बिल आने पर परेशान हैं उपभोक्ता, सरकार की ओर से नहीं मिल रही सब्सिडी

ये है कुछ उदाहरण

एचइसी आवासीय परिसर के सेक्टर-2 निवासी एमसी शर्मा को मार्च में सिर्फ दो यूनिट का बिल आया है. वहीं, अप्रैल में 400 यूनिट से अधिक का बिजली बिल मिला. इसके अलावा एसपी सिंह के यहां मार्च में 10 यूनिट, एस कांजीलाल को दो यूनिट व सतीश कुमार को चार यूनिट का ही बिल मिला था. वहीं अप्रैल माह में इनका यूनिट बढ़ कर 444 हो गया है.

Posted By: Sameer Oraon

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel