रांची.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि लोकतंत्र के पहरेदार ही लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चुनाव आयोग के गठजोड़ ने पूरे विश्व में भारत के लोकतंत्र को शर्मसार किया है. भारत का लोकतंत्र हमारे संविधान की नींव पर टिका है. इसी संविधान में एक व्यक्ति एक वोट का अधिकार दिया गया है. लेकिन, भाजपा चुनाव आयोग के साथ मिलकर इस अधिकार की चोरी कर रही है. लोकतंत्र में वोट का अधिकार जनता को सबसे ज्यादा ताकत देता है. यह ताकत जनता से छीनी जा रही है. वोट चोरी से भाजपा देश में सत्ता हासिल कर रही है.नरेंद्र मोदी ने देश को अराजक स्थिति में खड़ा कर दिया है
उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने देश को अराजक स्थिति में खड़ा कर दिया है. संस्थाएं मनमानी पर उतर आयी हैं. विपक्ष द्वारा सवाल उठाने पर नेताओं को हिरासत में लिया जा रहा है. नरेंद्र मोदी और भाजपा नेताओं को जनता पर भरोसा नहीं है. इसलिए चुनाव आयोग के साथ भाजपा ने गठजोड़ किया, जिसने वोट चोरी कर भाजपा को केंद्र और विभिन्न राज्यों में सत्ता प्राप्ति में सहयोग किया. राहुल गांधी ने सबूत के साथ वोट चोरी का खुलासा किया, लेकिन चुनाव आयोग शपथ पत्र मांग रहा है. लोकतंत्र का इससे बड़ा मजाक नहीं हो सकता. भारत की चुनावी प्रक्रिया की पूरे विश्व में मिसाल दी जाती थी. परंतु, आज हमारी चुनावी प्रक्रिया को विश्व जगत शक की निगाह से देख रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

