32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

रांची में सज गया ईद का बाजार, सेवई से लेकर कपड़े तक की खूब हो रही है बिक्री, आज नजर आ सकता है चांद

राजधानी रांची में ईद का बाजार पूरी तरह सज गया है, सेवई से लेकर कपड़ा, टोपी, इत्र तक खूब बिक्री हो रही है. जिस वजह से मेन रोड में भारी भीड़ उमड़ रही है. ईद-उल-फित्र का चांद आज दिखने की उम्मीद है. अगर ऐसा होता है तो कल ईद मनाया जाएगा.

रांची : राजधानी में ईद बाजार पूरी तरह से सज गया है. यहां सेवई से लेकर कपड़ा, टोपी, इत्र, चप्पल-जूता, चश्मा, क्रॉकरी से लेकर खाने-पीने तक के दुकान सजे हैं. बाजार देर रात तक खुल रहा है. जहां लोग खरीदारी के साथ िबक रहे लजीज व्यंजनों का भी लुत्फ उठा रहे हैं. मेन रोड िस्थत ईद बाजार में खरीदारी के लिए शनिवार को भारी भीड़ उमड़ी. नजारा िबल्कुल मेला सा नजर आ रहा था.

बच्चे से लेकर बड़े तक अपनी पसंद की चीजें खरीदने बाजार पहुंच थे. महिलाएं ईद पर घर में बनने वाले लजीज पकवानों के िलए खरीदारी करने आयी थीं. रतन टॉकीज चौक से मेन रोड स्थित काली मंदिर चौक तक रुक-रुक कर दिन में जाम लगता रहा. शाम में इतनी भीड़ हो गयी कि लोगों का पैदल चलना तक मुश्किल हो गया था.

सेवई की कीमत प्रति किलो इस प्रकार है

वाराणसी लच्छा “120 से 160

ताजमहल “100 से 200

घी लच्छा “500 से 550

गिफ्ट पैक “240 से 400

सुखा मेवा “50 से 60 डिब्बा

फलूदा “40 से 70 पीस

खोवा, लखनवी बकरखानी: ” 80 पीस

कश्मीरी बकरखानी “45 पीस

खोवा महबूबी “50 पीस

प्लेन बाकरखानी “30 पीस

आज नजर आ सकता है चांद

रांची. ईद-उल-फित्र का चांद रविवार को देखा जायेगा. माहे रमजान माह की 29 तारीख को चांद नजर आने की संभावना है. चांद दिखते ही ईद मनायी जायेगी. चांद नहीं दिखने पर इस दिन रोजा रखा जायेगा. एक को तरावी की अंतिम नमाज अदा की जायेगी. तीन को ईद-उल-फित्र की नमाज अदा की जायेगी.

एदार-ए-शरिया के नाजिमे आला मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी ने कहा कि रविवार को चांद देखने के लिए काजीयाने शरीयत व उलेमा ए केराम हजरत कुतुबद्दीन रेसालदार बाबा के मजार पर उपस्थित रहेंगे. चांद देखने के लिए एदार-ए-शरिया झारखंड ने राज्य भर में व्यवस्था की है. चांद नजर आने पर मो-6202583475, 9835553380, 9199780992, 9771338239, 9934137121,

9801370638, 9939235678, 7070207995, 7366854786, 9334427997 व 9304411329 पर सूचना देने की अपील की गयी है. उधर, दारूल कजा इमारत शरिया, रांची के काजी शरीअत मुफ्ती अनवर कासमी ने रविवार को ईद-उल-फित्र का चांद देखने की अपील की है.

Posted By: Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें