7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इडी के अफसर ने मुझसे कहा, आप अपनी आवाज बंद कर दो : सुप्रियो

झामुमो के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने अंतु तिर्की के वाट्सऐप चैट में खुद के नाम आने पर कहा कि अब वे इडी के टारगेट में हैं.

रांची. झामुमो के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने अंतु तिर्की के वाट्सऐप चैट में खुद के नाम आने पर कहा कि अब वे इडी के टारगेट में हैं. क्योंकि मुझे इडी के एक वरिष्ठ अधिकारी के द्वारा यह कहा गया था कि यू शूड म्यूट योर माइक अर्थात आप अपनी आवाज को बंद कर दें. मेरे पास मेरा मोबाइल है, मैं समाज के बीच में रहता हूं. समाज के हर तबके से बात होती है. चाहे अधिकारी हो या डीजीपी. स्वास्थ्य, शिक्षा, शादी विवाह के संबंध में हो या फिर ट्रांसफर-पोस्टिंग के संबंध में सभी तरह की बात होती है. लेकिन बातों का सरोकार क्या है, आप जो चार चैट बता रहे हैं, क्या उस व्यक्ति का ट्रांसफर हुआ उस पोस्ट पर 2021 में. आज तक जब मेरे खिलाफ कुछ नहीं निकला, तो अब अंतु तिर्की वाला चैट निकल गया. श्री भट्टाचार्य ने कहा कि इडी चाहती है कि झामुमो के इस चेहरे को काला कर दो, मगर यह काला नहीं होगा. अपने नेता का साथ निभाने को होटवार जाना पड़ेगा, तो जायेंगे. पर मेरी आवाज वे बंद नहीं करा सकते हैं. वहां से भी प्रतिदिन प्रेस रिलीज जारी करेंगे.

रमेश सिंह मुंडा के हत्याकांड के षडयंत्रकारी से बाबूलाल मांग रहे हैं समर्थन

श्री भट्टाचार्य ने कहा कि पूर्व मंत्री रमेश सिंह मुंडा के हत्यारे के मुख्य साजिशकर्ता पूर्व मंत्री राजा पीटर से प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी खूंटी चुनाव में समर्थन मांगते हैं और वो समर्थन करने का एलान भी कर देते हैं. तो अब इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी कुंदन पाहन जो जेल में बंद है, उनसे भी समर्थन क्यों नहींं ले लेते हैं. उनसे समर्थन मांगने पर बाबूलाल और भाजपा चुप क्यों है. उन्होंने कहा कि यह लोग चोर, हत्यारे, गुंडे, बदमाश, 29 सौ बलात्कार के आरोपी के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं, समर्थन मांग रहे हैं और समर्थन कर रहे हैं. श्री भट्टाचार्य स्व. रमेश सिंह मुंडा के पुत्र व तमाड़ विधायक विकास सिंह मुंडा के साथ झामुमो कार्यालय में प्रेस को संबोधित कर रहे थे.

सुप्रियो स्टार प्रचारक, शिड्यूल जारी

सुप्रियो भट्टाचार्य झामुमो के स्टार प्रचारक हैं. उनका शिड्यूल पार्टी की ओर से जारी किया गया है. 30 अप्रैल से पांच मई तक वह सिंहभूम में, छह से 12 मई तक रांची लोकसभा में, 15 मई से 23 मई तक जमशेदपुर लोकसभा, फिर 25 मई से 30 मई तक दुमका लोकसभा में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार में शामिल होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें