26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्गा सोरेन की 14वीं पुण्यतिथि: सीएम हेमंत सोरेन ने दी श्रद्धांजलि, बोले-शहीद स्मारकों को भव्यता दे रही सरकार

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि आज झारखंड आंदोलन के अगुवा और माटी पुत्र बड़े भाई दुर्गा सोरेन की पुण्यतिथि है. पुण्यतिथि के मौके पर हम सभी लोग उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहे हैं.

रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज रविवार को झारखंड आंदोलन के योद्धा एवं पूर्व विधायक दुर्गा सोरेन की 14वीं पुण्यतिथि पर रांची के नामकुम (लोवाडीह) स्थित दुर्गा सोरेन स्मारक पहुंचे. वहां मुख्यमंत्री ने दुर्गा सोरेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी. सीएम ने कहा कि वर्षों से वीर शहीदों को हम सभी सम्मान देते रहे हैं. शहीदों के सम्मान के लिए हमारी सरकार राज्य के विभिन्न शहीद स्मारकों को भव्यता प्रदान करने का कार्य कर रही है.

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि आज झारखंड आंदोलन के अगुवा और माटी पुत्र बड़े भाई दुर्गा सोरेन की पुण्यतिथि है. पुण्यतिथि के मौके पर हम सभी लोग उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहे हैं. शहीदों के सम्मान के लिए हमारी सरकार राज्य के विभिन्न शहीद स्मारकों को भव्यता प्रदान करने का कार्य कर रही है. वर्षों से वीर शहीदों को हम सभी लोग मान-सम्मान देते रहे हैं. आगे भी एक बेहतर कार्य योजना के तहत राज्य के वीर शहीदों के सम्मान के लिए हमारी सरकार कार्य करेगी.

Also Read: झारखंड में कोरोना के बाद आई CBI व ED महामारी, शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देने के बाद बोले सीएम हेमंत सोरेन

इस मौके पर मंत्री हफीजुल हसन अंसारी, विधायक सीता सोरेन, सुप्रियो भट्टाचार्य, विनोद कुमार पांडेय सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे. इन्होंने दुर्गा सोरेन को श्रद्धासुमन अर्पित किया. आपको बता दें कि दुर्गा सोरेन का जन्म 1970 में हुआ था. 21 मई 2009 में उनका निधन हो गया था. ये झारखंड के पूर्व सीएम व राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन के पुत्र, विधायक सीता सोरेन के पति व सीएम हेमंत सोरेन व विधायक बसंत सोरेन के भाई थे.

Also Read: झारखंड के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख पहुंचे त्रिशूर, केरल कृषि विश्वविद्यालय में नयी तकनीक से हुए रूबरू

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें