13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खलारी में हथियारबंद लोगों ने डंपर में लगाई आग, पुलिस से बोला चालक- शॉर्ट सर्किट से लगी आग

चालक को डंपर से नीचे उतारा और डंपर में आग लगा दी. चालक को करीब 100 मीटर तक पैदल साथ ले गए, फिर वहीं छोड़ दिया. इस दौरान दो बार हवाई फायरिंग भी की. डंपर जेपी बीना थर्मल पावर प्लांट के लिए पुरनाडीह से कोयला ढुलाई में लगा था. घटना की सूचना मिलने पर खलारी थाना पुलिस वहां पहुंची और जानकारी ली.

खलारी (रांची), दिनेश पांडेय : झारखंड की राजधानी रांची के खलारी में हथियारबंद लोगों ने गुरुवार देर रात एक डंपर को जला दिया. घटना गुरुवार रात एक से डेढ़ बजे के बीच जेहलीटांड़, बड़कीटांड़ के बीच ट्रांसपोर्टिंग रोड पर हुई. डंपर (संख्या जेएच01टी/9938) राय निवासी अरुण सोनी का है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 10-12 लोग खलारी सीमेंट फैक्टरी परिसर में कोयला अनलोड कर वापस पुरनाडीह जा रहे डंपर को जेहलीटांड़ के निकट सड़क पर ही रोक लिए. उनमें से कई के पास पिस्टल था. चालक को डंपर से नीचे उतारा और डंपर में आग लगा दी. चालक को करीब 100 मीटर तक पैदल साथ ले गए, फिर वहीं छोड़ दिया. इस दौरान दो बार हवाई फायरिंग भी की. डंपर जेपी बीना थर्मल पावर प्लांट के लिए पुरनाडीह से कोयला ढुलाई में लगा था. घटना की सूचना मिलने पर खलारी थाना पुलिस वहां पहुंची और जानकारी ली. बाद में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के अधिकारी जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. सीआईएसएफ के अधिकारी ने भी पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली. डंपर चालक विश्वनाथ महतो ने पुलिस को बताया है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी है. ज्ञात हो कि पिछले कुछ दिनों से उग्रवादी संगठन टीएसपीसी की ओर से कोयला व्यवसायियों को व्हाट्सऐप पर मैसेज भेजकर लेवी की मांग की जा रही है. इस घटना को उस धमकी से ही जोड़कर देखा जा रहा है. झारखंड में हुई इस घटना की जांच में पुलिस जुट गई है.

Also Read: Just Transition News : खलारी के कोयला खदान में लगी है भीषण आग, सैकड़ों लोगों पर विस्थापन का खतरा

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel