9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

DSPMU में बनेगा बिहार और झारखंड का पहला रिसर्च सेंटर, दूसरे राज्यों का रूख नहीं करेंगे छात्र

मोरहाबादी कैंपस में लगभग 56 करोड़ की लागत से पांच साल में चार फ्लोर का रिसर्च सेंटर बनाने की तैयारी चल रही है. इसमें हर फ्लोर पर अलग-अलग रिसर्च होगा.

रांची: डीएसपीएमयू रिसर्च सेंटर बनाने की तैयारी कर रहा है. यह बिहार, झारखंड और यूपी का पहला रिसर्च सेंटर होगा. जिसे सेंट्रल इंस्टूमेंटेनेशनल सेंटर एंड रिसर्च फैसलिटी नाम दिया गया है. इसे बनाने के लिए विश्वविद्यालय ने दो जगहों को चिह्नित किया गया है. किसी एक जगह पर इसका निर्माण किया जायेगा.

चार फ्लोर का बनेगा रिसर्च सेंटर

मोरहाबादी कैंपस में लगभग 56 करोड़ की लागत से पांच साल में चार फ्लोर का रिसर्च सेंटर बनाने की तैयारी चल रही है. इसमें हर फ्लोर पर अलग-अलग रिसर्च होगा. लाइफ साइंस से लेकर अलग-अलग विषयों के रिसर्च यहां हो सकेंगे. इसके लिए अत्याधुनिक मशीनों को भी मंगाया जायेगा. इस रिसर्च सेंटर में देश भर के वैज्ञानिकों को भी बुलाया जायेगा. एचआरडी से इसका अप्रूवल मिल गया है.

विद्यार्थियों सहित शिक्षकों को भी होगा लाभ

इस रिसर्च सेंटर के बनने के बाद यहां के विद्यार्थियों और शिक्षकों को एडवांस रिसर्च के लिए दूसरे राज्य में जाने की जरूरत नहीं होगी. इस बारे में विवि के कुलपति डॉ तपन कुमार शांडिल्य का कहना है कि डीएसपीएमयू को रिसर्च यूनिवर्सिटी बनाना है, जिसकी तैयारी शुरू हो गयी है.

Also Read: डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विवि में कार्यरत 30 शिक्षकों को मिलेगी प्रोन्नति, इन लोगों को दी जाएगी वरीयता
रांची विवि : मुख्यालय कर्मियों ने वीसी को घेरा

रांची विवि मुख्यालय में कार्यरत कर्मचारियों ने शुक्रवार को कुलपति, वित्त पदाधिकारी व अन्य अधिकारियों का घेराव किया. कर्मचारी नेता नवीन चंचल, अर्जुन राम, सुमित, मंजेश सहित अन्य कर्मी कुलपति से एमएसीपी व एसीपी का लाभ, छठे व सातवें वेतनमान की अंतर राशि और फेस्टिवल एडवांस आदि की मांग कर रहे थे. कर्मचारियों ने अधिकारियों को तीन अक्तूबर तक उनकी मांगों को पूरा करने का समय दिया है.

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय नामकुम में जांच शिविर कल

रांची: राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन की पहल पर नामकुम स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में एक अक्तूबर को स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया जा रहा है. इसमें तमिलनाडु से आये चिकित्सक डॉ जी लोगनाथन व उनकी टीम, आइएमए रांची, रानी चिल्ड्रेन अस्पताल तथा जिला प्रशासन का सहयोग रहेगा. शिविर में चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क जांच करने के साथ जरूरतमंदों को दवा भी दी जायेगी. शिविर में डॉ जी लोगनाथन, डॉ प्रभात कुमार कुंती, डॉ नीला मैथ्यू, डॉ राजेश कुमार, डॉ अभिषेक रामाधन, डॉ अर्चना, डॉ अनंत सिन्हा, डॉ कृष्णा किंकर दास, डॉ रवि रोशन, डॉ देबरोती चट्टोराज आदि मरीजों को परामर्श देंगे.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel