36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

DSP यज्ञ नारायण तिवारी से आज ED करेगी पूछताछ, पंकज मिश्रा के न्यायिक हिरासत में रहते हुए की थी मुलाकात

ईडी ने रिम्स से मिले सीसीटीवी फुटेज की जांच में यह पाया था कि उन्होंने रिम्स में पंकज मिश्रा से मुलाकात की है. किसी अभियुक्त से मिलने के लिए निर्धारित कानूनी प्रावधान का उन्होंने पालन नहीं किया

पंकज मिश्रा प्रकरण में सोमवार को रिटायर्ड डीएसपी यज्ञ नारायण तिवारी से पूछताछ होगी. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उन्हें नोटिस जारी कर 13 मार्च को पूछताछ के लिए रांची स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में हाजिर होने का निर्देश दिया था. उन पर रिम्स में इलाजरत पंकज मिश्रा से न्यायिक हिरासत में रहने के दौरान मिलने का आरोप है.

ईडी ने रिम्स से मिले सीसीटीवी फुटेज की जांच में यह पाया था कि उन्होंने रिम्स में पंकज मिश्रा से मुलाकात की है. किसी अभियुक्त से मिलने के लिए निर्धारित कानूनी प्रावधान का उन्होंने पालन नहीं किया. ईडी ने संबंधित डीएसपी व पंकज मिश्रा के संबंधों की जांच में पाया था कि डीएसपी प्रमोद की तरह इन्होंने भी पंकज मिश्रा के खिलाफ एससी एसटी एक्ट के तहत दर्ज प्राथमिकी में पंकज मिश्रा को क्लीनचिट दी थी.

Also Read: होली अवकाश के बाद आज से फिर शुरू होगा झारखंड विधानसभा का बजट सत्र, नियोजन नीति का गरमायेगा मामला

यह प्राथमिकी रमेश पासवान ने दर्ज करायी थी. डीएसपी ने मामले में पंकज मिश्रा को क्लीनचिट देते हुए शिकायतकर्ता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें