रांची. डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विवि (डीएसपीएमयू) के स्कूल ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन के विद्यार्थियों ने मंगलवार को फोटोग्राफी दिवस मनाया. फोटो प्रदर्शनी लगाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. छात्रों ने सामाजिक, सांस्कृतिक और प्राकृतिक विषयों पर अपनी दृष्टि और कल्पनाशीलता को कैमरे में कैद कर प्रदर्शनी के रूप में प्रस्तुत किया. आयोजन को सफल बनाने में संदीप कुमार राणा, सचिन कुमार महतो, अनिशा सिंह, शिवान साहु, अंकित कुमार उपाध्याय, नितिन कुमार, महि राज, नेहा कुमारी, सिद्धि यादव, जया कुमारी, मो नाविद अंसारी और खुशबू कुमारी की भूमिका सराहनीय रही. इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक रवि प्रकाश, दिवाकर सिंह और दीप्ति गौरव ने छात्रों को फोटोग्राफी को करियर विकल्प के रूप में अपनाने के लिए प्रेरित किया. वहीं, विभागाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने छात्रों के प्रयासों की सराहना की.
संत जेवियर्स कॉलेज में मॉनसून फोटोग्राफी प्रतियोगिता
रांची. संत जेवियर्स कॉलेज में विश्व फोटोग्राफी दिवस पर मॉनसून फोटोग्राफी प्रतियोगिता और कार्यशाला हुई. कॉलेज के पत्रकारिता व जनसंचार विभाग के तत्वावधान में हुए इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर सोनाली बारला रही. दूसरा स्थान नैना सिंह को और तीसरा स्थान अमन राज को मिला. कार्यशाला में कैनन इंडिया ने सहयोग किया. कार्यक्रम का उद्देश्य फोटोग्राफी के प्रति विद्यार्थियों की रुचि बढ़ाना और इस क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने का रास्ता दिखाना था. कार्यक्रम में विभाग के तीनों वर्ष के विद्यार्थी उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरुआत विभाग के प्रमुख प्रोफेसर डॉ संतोष कुमार किरो के संबोधन से हुआ. प्राचार्य डॉ फादर रॉबर्ट प्रदीप कुजूर एसजे ने फोटोग्राफी के प्रति विद्यार्थियों को अपनी रुचि बढ़ाने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि जमाना बदल रहा है, चीज बदल रही है, लेकिन एक चीज हमेशा हमारे साथ रहेगी. हमारी यादें जिन्हें तस्वीर संजोकर रखती है. इस अवसर पर डॉ फादर अजय तिर्की, आइक्यूएससी के निदेशक डॉ शिव कुमार, कैनन इंडिया के अभय भारती, अजय कुमार सिंह, सभाजीत बराल सहित अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

