रांची.
पशुपालन विभाग ने दुग्ध आपूर्ति महाप्रबंधक डॉ नरेंद्र कुमार झा को कोल्हान के क्षेत्रीय निदेशक (आरडी) का प्रभार दिया है. पलामू के पशु शल्य चिकित्सक (वीएस) डॉ दीनबंधु गुप्ता को आरडी मेदनीनगर व देवघर के वीएस डॉ प्रद्युम्न कुमार स्वाई को दुमका आरडी का प्रभार दिया गया है. पाकुड़ के वीएस डॉ नीरज कुमार गुप्ता को वहीं के जिला पशुपालन पदाधिकारी (डीएएचओ) का प्रभार दिया गया है. सिमडेगा के डीएएचओ को वीएस सिमडेगा और अवर प्रमंडल पशुपालन पदाधिकारी सिमडेगा का प्रभार मिला है. बोकारो के डीएएचओ डॉ असीम कुमार सिंह को अवर प्रमंडल पदाधिकारी तेनुघाट का प्रभार दिया है. रामगढ़ के डीएएचओ लाल बिहारी प्रसाद को हजारीबाग के अवर प्रमंडल पशुपालन पदाधिकारी का प्रभार दिया गया है. लातेहार के वीएस डॉ हरिहर प्रसाद को वहीं के अवर प्रमंडल पशुपालन पदाधिकारी, गढ़वा के वीएस डॉ रंजन कुमार झा को वहीं के अवर प्रमंडल पशुपालन पदाधिकारी का प्रभार मिला है. होटवार में पदस्थापित डॉ चुमनू तिर्की को पेट क्लिनिक का अतिरिक्त प्रभार मिला है. गिरिडीह के वीएस डॉ दिलीप कुमार रजक को वहीं, के जिला पशुपालन पदाधिकारी का प्रभार दिया गया है. कुजू के टीवीओ को पेट क्लिनिक हजारीबाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. दुमका के अवर प्रमंडल पशुपालन पदाधिकारी को महेशपुर के प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी का प्रभार दिया गया है. हेसाग, हटिया में पदस्थापित डॉ रंजीत कुमार भगत को गो सेवा आयोग के सचिव का प्रभार दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

