Diwali-Chhath Special Train: फेस्टिव सीजन में ट्रेनों में सीट नहीं मिल रही है. वैसे लोग जो नौकरी या किसी और कारणवश घर से दूर रहे हैं, वे खासकर छठ और दिवाली में अपने-अपने घर जरूर जाते हैं, लेकिन ट्रेनों में सीट फुल होने के कारण लोगों को घर आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस समस्या को थोड़ा कम करने के लिए रेलवे छठ और दिवाली स्पेशल ट्रेन चला रही है. इसी बीच रांची और जयनगर के बीच भी एक स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन संख्या 08105/08106 रांची-जयनगर-रांची दिवालीछठ स्पेशल ट्रेन चलायी जा रही है. इन ट्रेनों में एसएलआरडी के 02 कोच, सामान्य श्रेणी के 10 कोच, वातानुकूलित 3-टियर का 01 कोच और द्वितीय श्रेणी स्लीपर के 11 कोच, जबकि कुल 24 कोच होंगे.
रांची-जयनगर दिवाली-छठ स्पेशल ट्रेन की रूट और टाइमिंग
ट्रेन संख्या 08105 रांची-जयनगर दिवाली-छठ स्पेशल दिनांक 11 नवंबर और 18 नवंबर को रांची से चलेगी. इस दिवाली-छठ स्पेशल ट्रेन का परिचालन दो ही ट्रिप किया जाएगा. ट्रेन रांची से 23:55 बजे खुलेगी और दूसरे दिन 15:30 बजे जयनगर पहुंचेगी. आइए देखते हैं इस बीच ट्रेन कहां-कहां और कितने बजे रुकेगी.
स्टेशन -- आगमन -- प्रस्थान
रांची -- NA -- 23:55
मुरी -- 00:50 -- 00:55
झालिदा -- 01:15 -- 01:17
बोकारो स्टील सिटी -- 02:10 -- 02:15
धनबाद -- 04:10 -- 04:15
चित्तरंजन -- 05:35 -- 05:37
मधुपुर -- 06:30 -- 06:32
जसीडीह -- 06:57 -- 06:59
झाझा -- 08:15 -- 08:20
किउल -- 09:02 -- 09:04
बरौनी -- 10:40 -- 10:50
समस्तिपुर -- 12:20 -- 12:25
दरभंगा -- 13:28 -- 13:33
मधुबनी -- 14:30 -- 14:32
जयनगर -- 15:30 -- NA
जयनगर-रांची दिवाली-छठ स्पेशल ट्रेन की रूट और टाइमिंग
वहीं वापसी के लिए ट्रेन संख्या 08106 जयनगर-रांची दिवाली-छठ स्पेशल 12 नवंबर और 19 नवंबर को जयनगर से चलेगी. इसका परिचालन भी केवल दो ट्रिप ही होगा. ट्रेन जयनगर से 17:00 बजे खुलेगी और अगले दिन 09:00 बजे रांची पहुंचेगी. आइए देखते हैं इस बीच ट्रेन कहां-कहां और कितने बजे रुकेगी.
स्टेशन -- आगमन -- प्रस्थान
जयनगर -- NA -- 17:00
मधुबनी -- 17:30 -- 17:32
दरभंगा -- 18:15 -- 18:20
समस्तिपुर -- 19:20 -- 19:25
बरौनी -- 21:00 -- 21:10
किउल -- 22:20 -- 22:22
झाझा -- 23:50 -- 23:55
जसीडीह -- 00:30 -- 00:32
मधुपुर -- 00:57 -- 00:59
चित्तरंजन -- 02:20 -- 02:22
धनबाद -- 04:05 -- 04:10
बोकारो स्टील सिटी -- 05:55 -- 06:00
झालिदा -- 07:02 -- 07:04
मुरी -- 07:30 -- 07:35
रांची -- 09:00 -- NA