Jharkhand News: राजधानी वासियों के लिए खुशखबरी. रांची से गोवा के लिए पहली बार सीधी विमान सेवा रविवार से शुरू हुई. उधर, देवघर से पटना के लिए शुरू हुई विमान सेवा के तहत पहली फ्लाइट ने भी 12 यात्रियों के साथ पटना के लिए उड़ान भरी. जबकि, रांची से देवघर के बीच विमान सेवा सोमवार से शुरू होगी.
गोवा से आये यात्रियों का स्वागत
रविवार को गोवा से रांची आया इंडीगो का विमान जब बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के रनवे पर उतरा, तो वाटर कैनन से पानी का छिड़काव कर उसका स्वागत किया गया. वहीं, एयरपोर्ट निदेशक केएल अग्रवाल ने बुके देकर विमान के पहले यात्री का स्वागत किया. इसके बाद केक काटा गया. विमान शाम 6:05 बजे गोवा से रांची पहुंचा. विमान में 124 यात्री सवार थे. वहीं, रांची से विमान 127 यात्रियों को लेकर शाम 6:45 बजे गोवा के लिए उड़ा. विमान सप्ताह में तीन दिन-शुक्रवार, रविवार और सोमवार को उड़ान भरेगा.
रांची-देवघर के बीच आज से शुरू होगी विमान सेवा
रांची से देवघर के बीच विमान सेवा सोमवार से शुरू होगी. देवघर से रांची का सफर सिर्फ 55 मिनट में पूरा होगा. पहले दिन उद्घाटन फ्लाइट से देवघर से रांची जाने के लिए रविवार देर शाम तक 25 लोगों ने बुकिंग करायी थी. इंडिगो की 78 सीटर फ्लाइट 6ई 7964 रांची से दोपहर 3:25 बजे उड़ान भरेगी और देवघर शाम 4.25 बजे पहुंचेगी. वहीं, देवघर से रांची के लिए फ्लाइट 6इ7965 शाम 4:45 बजे उड़ान भरेगी और रांची शाम 5:45 बजे पहुंचेगी. यह सेवा सप्ताह में तीन दिन - सोमवार, बुधवार व शनिवार को मिलेगी. यात्रियों की संख्या बढ़ने पर सेवा में विस्तार किया जायेगा.
समर शेड्यूल में कई विमान उड़ेगी
इस संबंध में एयरपोर्ट निदेशक ने कहा कि आनेवाले दिनों में एयरपोर्ट प्रबंधन देश के अन्य शहरों के लिए भी सीधी विमान सेवा शुरू करेगा. इसमें विशाखापत्तम, कोच्चि, जयपुर और बेंगलुरु के लिए विमान सेवा शामिल है. इसे समर शेड्यूल में शामिल किया गया है. इस अवसर पर इंडिगो के अधिकारी व कर्मी भी उपस्थित थे.