खलारी. पहाड़ी मंदिर खलारी के पुनर्निर्माण की वर्षगांठ के अवसर पर भक्ति जागरण का भव्य आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन अतिथियों द्वारा फीता काट कर किया गया. इससे पूर्व मां दुर्गा के चित्र पर विधिवत पूजा-अर्चना की गयी. कार्यक्रम में उपस्थित कलाकारों को चुनरी ओढ़ा कर सम्मानित किया गया. भक्ति जागरण में बाहर से आये तथा स्थानीय कलाकारों ने एक से बढ़ कर एक भक्ति गीतों की प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया. मंदिर की वर्षगांठ पर उमड़ी भारी भीड़ ने देर रात तक भक्ति गीतों का आनंद लिया. खास कर महिला श्रद्धालुओं की संख्या काफी अधिक रही, जो गीतों की धुन पर झूमती नजर आयी. श्रद्धालुओं के उत्साह से कलाकारों में भी खासा जोश देखने को मिला. स्थानीय कलाकार दारा के निर्देशन में गायक राज निगम, वीणा कौर और खुशबू विश्वकर्मा ने अपनी सुमधुर आवाज में भक्ति गीत प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. वहीं साज-संगीत के माध्यम से बीड़ी महंत दारा, बंटी, विशाल, सुनील भारद्वाज, जीतू सहित अन्य कलाकारों ने कार्यक्रम को यादगार बना दिया. पूरे कार्यक्रम के दौरान मंदिर परिसर भक्तिमय माहौल में डूबा रहा और श्रद्धालु भक्ति में लीन नजर आये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

