रांची. जवाहर नवोदय विद्यालय, मेसरा में “भुवनम-पानी की खेती” परियोजना की शुरुआत उपायुक्त मंजुनाथ भजंत्री ने की. उपायुक्त ने कहा कि जल ही जीवन है. पानी की खेती जैसी वैज्ञानिक परियोजनाएं भूजल भंडार को वैज्ञानिक तरीके से पुनर्भरण कर सकता है. आने वाली पीढ़ियों के लिए जल संरक्षण सुनिश्चित करना आवश्यक है. विद्यालय के प्राचार्य एनोस केरकेट्टा ने कहा कि सीसीएल सहयोग से यह काम हो रहा है. जब उन्होंने विद्यालय का कार्यभार संभाला था, उस समय स्कूल भीषण जल संकट से गुजर रहा था. ‘भुवनम-पानी की खेती’ के संस्थापक रथिन भद्र एवं राजा बागची ने कहा कि जहां 1000 फुट से अधिक गहराई वाले 20 से अधिक बोरवेल असफल हो चुके थे, वहां इस विधि से पानी मिला है. इस मौके पर देबाशीष रॉय, दीपक कुमार, संदीप कुमार मांझी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

