रांची. बेंगलुरु टेक समिट-2025 के तीसरे दिन भारतीय कृषि जैव प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइएबी), रांची के बीटेक द्वितीय वर्ष के छात्र देबर्घ्य मैती ने प्रतिष्ठित नेशनल लेवल बायोक्विज-2025 में प्रथम स्थान हासिल किया. फ्यूचराइज थीम पर आधारित इस समिट में आयोजित बायोक्विज अपनी कठोर मूल्यांकन प्रक्रिया के लिए प्रसिद्ध है. प्रीलिम्स, जोनल्स के बाद नेशनल स्तर पर आयोजित की गयी है. इस्टर्न जोन का प्रतिनिधित्व करते हुए देबर्घ्य ने नेशनल राउंड में 400 अंक प्राप्त किया था. संस्थान के निदेशक डॉ सुजय रक्षित ने देबर्घ्य को बधाई दी. कहा कि प्रतियोगिता में सफल होने के लिए अकादमिक कठोरता जरूरी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

