डकरा. पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण डकरा क्षेत्र का जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. कोयला खदानों का काम बंद हो गया है और प्रबंधन में बैठे लोग सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी मशीन और मोटर को उपर की ओर मार्च करा रहे हैं. विद्युत आपूर्ति भी बहुत सावधानी से की जा रही है. बाजारों में रोजमर्रा से जुड़ी सभी गतिविधियां लगभग ठप हो गयी है. जगह-जगह पेड़-डालियां टूट कर गिर गयी है, जिससे आवागमन और बिजली आपूर्ति बाधित है. डकरा स्टेट बैंक और गुरुद्वारा के बीच में एक बड़ा पेड़ गिर जाने से चहारदीवारी टूट गयी और पेड़ को काट-काट हटाने तक शाखा का कामकाज बंद रहा. डकरा अस्पताल के पीछे मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में रहनेवाले सीसीएल कर्मी अभिषेक कुमार गुप्ता की छत का प्लास्टर टूट कर गिर गया. कुछ समय पहले तक अभिषेक की मां रसोई में काम कर रही थी जिसके कारण वह बाल-बाल बच गई. इस घटना को लेकर लोगों ने सिविल विभाग के प्रति नाराजगी जतायी है, क्योंकि कुछ दिन पहले ही क्वार्टर का मरम्मत कार्य पूरा किया गया है. वहीं क्षेत्र के तीन प्रमुख नदियां सोनाडुबी, सपही और दामोदर उफान पर है. दामोदर के उपर जामडीह में बना पुल के पीलर के नीचे तेजी से हो रहे मिट्टी कटाव पर स्थानीय लोग नजर बनाये हुए हैं. दामोदर नद का पानी सतह से लगभग 15-20 तक ऊपर बह रहा है और कई जगहों पर पुल को छूकर पानी बह रहा है.भूतनगर बस्ती पर बाढ़ का खतरा को देखते हुए लोग यहां भी चौकन्ने हो कर स्थिति पर नजर गड़ाये हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

