सिल्ली. मुरी टूंगरी के समीप रविवार को मुरी करमा पूजा समिति के तत्वावधान में आखड़ांय करम महोत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से झारखंड सरकार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो उपस्थित हुए. करमा महोत्सव की का शुभारंभ अखरा में पारंपरिक नृत्य और गीत के साथ किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुदेश कुमार महतो ने कहा कि करमा पर्व केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि प्रकृति के संरक्षण का संदेश भी देता है. आस्था से ओत-प्रोत इस पर्व में यह कामना की जाती है कि संसार में खुशहाली आये, कृषि उत्पादन अच्छा हो और मानव-प्रकृति का रिश्ता सुदृढ़ बना रहे. यही वजह है कि झारखंड के ग्रामीण और शहरी दोनों ही इलाकों में करमा पर्व को उत्साह से मनाया जा रहा है. इससे पूर्व झारखंड मोड़ से मुरी टुंगरी कार्यक्रम स्थल तक शोभायात्रा निकाली गयी. शोभा यात्रा में महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी, जहां सभी मांदर की थाप एवं करमा के गीत में नृत्य करते हुए चल रहे थे. मंच का संचालन सुनील सिंह ने किया. इस मौके पर गूंज परिवार के संयोजक जयपाल सिंह, आयोजन समिति के अध्यक्ष सह जिला परिषद उपाध्यक्ष वीणा चौधरी, प्रमुख जितेंद्र बढ़ाइक उप प्रमुख आरती देवी, पूर्व जि सदस्य गौतम कृष्ण साहू, समाजसेवी श्याम सुंदर महतो, अंतरराष्ट्रीय लॉन बॉल खिलाड़ी दिनेश महतो, संजय महतो, सुशील महतो, शत्रुघ्न उर्फ चौधरी महतो, नंदकिशोर महतो, कल्याणी महतो, सबिता रानी, आरती देवी, नीलम देवी समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
अखाडाय करम में उमड़ी भीड़, लोक गीतों से मंत्रमुग्ध हुए लोग
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

