13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रांची : दो गोलियां लगने के बाद भी घायल व्यवसायी ने अपराधी से छीन ली पिस्टल, तो फिर मारा चाकू

रातू रोड के इंद्रपुरी मुहल्ला के रहनेवाले गोपाल ने अपने दोस्त व पूर्व पार्षद अशोक यादव को फोन कर घटना की जानकारी दी. थोड़ी देर में अशोक यादव व सुनील यादव समेत अन्य घटनास्थल पर पहुंचे और गोपाल को सेवा सदन अस्पताल ले गये.

रांची : रातू रोड के लाहकोठी के पास सोमवार रात नौ बजे एक अपराधी ने व्यवसायी गोपाल प्रसाद (42) पर तीन गोलियां चलायीं. एक गोली मिस कर गयी, जबकि दूसरी गोली उनके सीने में और तीसरी गोली पेट में लगी. घायल गोपाल हमलावर से भिड़ गये. उन्होंने उससे पिस्टल छीन ली. फिर उस अपराधी ने उन पर चाकू से हमला कर दिया. खून से लथपथ गोपाल ने फिर भी हिम्मत नहीं हारी. घबराकर हमलावर भाग निकला. गोपाल ने अपराधी की छीनी हुई पिस्टल स्कूटी की डिक्की में रख ली.

रातू रोड के इंद्रपुरी मुहल्ला के रहनेवाले गोपाल ने अपने दोस्त व पूर्व पार्षद अशोक यादव को फोन कर घटना की जानकारी दी. थोड़ी देर में अशोक यादव व सुनील यादव समेत अन्य घटनास्थल पर पहुंचे और गोपाल को सेवा सदन अस्पताल ले गये. वहां से उन्हें रिम्स रेफर कर दिया गया. उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. इधर सूचना मिलते ही सिटी एसपी राजकुमार मेहता, कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय, सुखदेवनगर व बरियातू थाना प्रभारी रिम्स पहुंचे. दवा खरीदने गये थे : गोपाल प्रसाद का बालकृष्णा स्कूल हाइस्कूल के पास टायर व हेलमेट की दुकान है. सोमवार की रात वह लाहकोठी स्थित वी मेडिकल केयर दुकान से दवा खरीदने गये थे.

Also Read: Ranchi crime news : नर्स ने बेचा दिया था 5 दिन के बच्चे को, पुलिस ने कराया मुक्त, जानिए क्या है पूरा मामला

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel