20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : पत्रकारिता में विश्वसनीयता सर्वोपरि : सिन्हा

रांची विवि अंतर्गत स्कूल ऑफ मास कम्यूनिकेशन में मास्टर क्लास

रांची. रांची विवि अंतर्गत स्कूल ऑफ मास कम्यूनिकेशन में शनिवार को मास्टर क्लास में वरिष्ठ पत्रकार अनुज कुमार सिन्हा ने छात्रों को पत्रकारिता और इससे जुड़े करियर के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि पहले स्वयं को पत्रकारिता के लिए निखारें. विश्वसनीयता बनायें. उसके बाद सदैव अवसरों को तलाशें. श्री सिन्हा ने कहा कि पत्रकारिता करते समय कभी भी तथ्यों के बगैर कुछ नहीं लिखें या बिना वैध प्रमाणों के कुछ भी प्रकाशित/प्रसारित न करें. पत्रकारिता में विश्वसनीयता सर्वोपरि है. उन्होंने कहा कि युवा अपनी क्षमता, अपनी मजबूती और कमजोरी का आकलन कर ही कोई कार्य करें. आज इंटरनेट, स्मार्टफोन के आने से पत्रकारिता का माध्यम भले बदल गया है, लेकिन वास्तविक जानकारी मानवीय गुणों के द्वारा ही सामने आती है. एआइ भी हमें वही परोसता है, जो हमने इंटरनेट अौर कंप्यूटर में फीड कर रखा है. इस अवसर पर मनोज कुमार शर्मा, संतोष उरांव व सभी विद्यार्थी उपस्थित थे.

जेएन कॉलेज में निवेशक जागरूकता पर व्याख्यान

रांची. जेएन कॉलेज में निवेशक जागरूकता विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया. मुख्य वक्ता डॉ रमन बल्लम ने बैंक लोन को अधिक लाभदायक बनाने के संबंध में जानकारी दी. बैंक से ऋण लेने के बाद व्यक्ति उस ऋण से किस प्रकार अपनी आय बढ़ा सकता है, के बारे में बताया. कॉलेज की प्राचार्या डॉ शमशुन नेहार ने कहा कि केवल अपनी आय बढ़ाने पर ही ध्यान नहीं दें, बल्कि अपने खर्चों पर अंकुश भी लगायें. इस अवसर पर शिक्षक डॉ प्रमोद सिंह, डॉ पुष्कर, डॉ जगदीश, डॉ विद्यानंद, डॉ नेहा, डॉ हर्षमति, डॉ हिमावती, डॉ राजेश, डॉ अनिल, डॉ दिलीप, डॉ विनीत, डॉ निखिल, प्रो जया, प्रो एसएन उरांव उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel