10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिना मास्क नजर आये, तो रांची जिला प्रशासन आपकी करायेगा कोरोना जांच

रांची में बिना मास्क के अगर नजर आये तो जिला प्रशासन आपकी करायेगा कोरोना जांच

रांची में अगर बिना मास्क के नजर आये, तो जिला प्रशासन आपकी कोरोना जांच करायेगा. इसके लिए सैनिक मार्केट व खादगढ़ा बस स्टैंड में स्टैटिक टेस्टिंग सेंटर बनाया जायेगा. बिना मास्क के मिले लोगों की यहीं पर जांच होगी. इसके बाद ही उन्हें जाने दिया जायेगा. उक्त निर्णय सोमवार को डीसी छवि रंजन की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया. डीसी ने कहा कि हाल ही में कई महत्वपूर्ण त्योहार बीते हैं. इनमें से कई त्योहारों में लोग दूसरे राज्य भी गये हैं. लौटने पर ये दूसरे के संपर्क में आये होंगे. ऐसे लोगों से भी अपील है कि वे अपनी जांच जरूर करायें.

सील दुकानों के कर्मियों की भी होगी जांच :

कोरोना गाइडलाइन का पालन न करने पर दुकानों को तीन दिनों के लिए सील किया जा रहा था. लेकिन अब ऐसी दुकानों को सील करने के साथ-साथ इन दुकानों के कर्मचारियों को भी जांच करानी होगी. इसके बाद ही प्रतिष्ठानों को खोलने की अनुमति मिलेगी. होम आइसोलेशन सेल की समीक्षा करते हुए डीसी ने कहा कि होम आइसोलेशन के लिए बनाये गये प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन करें. होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की जांच के लिए समय पर डॉक्टर विजिट करें. साथ ही मेडिकल किट का विशेष ध्यान रखें.

नौ जगहों पर नि:शुल्क करायें कोरोना जांच

शहर में नौ जगहों पर स्टैटिक टेस्टिंग सेंटर बनाये गये हैं, जहां नि:शुल्क कोरोना जांच की जा रही है. सभी सेंटर में सुबह 10 बजे से शाम छह बजे तक सैंपल कलेक्शन का कार्य किया जायेगा. लोगों को हर हाल में मास्क का उपयोग व सोशल डिस्टैंसिंग मेंटेन करना होगा.

इन जगहों पर बनाये गये हैं सेंटर :

डोरंडा कॉलेज डोरंडा, गवर्नमेंट कॉलेज कल्याणपुर हटिया, जिला स्कूल शहीद चौक, गवर्नमेंट गर्ल्स स्कूल बरियातू, मौर्या बैंक्वेट हॉल रातू रोड, खादगढ़ा बस स्टैंड कांटा टोली, तरुण विकास स्कूल चुटिया, सदर अस्पताल व टीओपी मोरहाबादी.

219 नये संक्रमित मिले, दो की मौत

सोमवार को 16591 सैंपल की जांच हुई है और 219 संक्रमित मिले हैं. वहीं 304 ठीक हुए हैं. रांची व धनबाद के एक-एक मरीज की मौत हुई है. अब तक 953 लोगों की मौत हुई है. 107688 संक्रमित मिले हैं और 104533 ठीक हुए हैं. वर्तमान में एक्टिव केस 2202 है. सोमवार को रांची से 68, बोकारो 29, चतरा दो, देवघर 10, धनबाद 13, दुमका तीन, जमशेदपुर 27, गढ़वा चार, गिरिडीह तीन, गोड्डा एक, गुमला दो, हजारीबाग 10, जामताड़ा एक, कोडरमा दो, लातेहार चार, लोहरदगा 11, पलामू आठ, रामगढ़ नौ, साहिबगंज व प. सिंहभूम से चार-चार, सरायकेला तीन व सिमडेगा से एक नये संक्रमित मिले हैं.

304 स्वस्थ हुए :

सोमवार को बोकारो से 25, देवघर 11, धनबाद 13, दुमका चार, जमशेदपुर 47, गढ़वा छह, गिरिडीह सात, गोड्डा दो, गुमला दो, हजारीबाग छह, खूंटी सात, कोडरमा 13, लातेहार 15, पलामू 12, रामगढ़ आठ, रांची 109, सरायकेला तीन, सिमडेगा छह व प. सिंहभूम से पांच स्वस्थ हुए हैं.

16316 सैंपल बैकलॉग में :सोमवार को 14106 लोगों के सैंपल लिये गये हैं. जबकि 16591 सैंपल की जांच की गयी. अब तक 3940964 लोगों के सैंपल लिये गये हैं और 3924648 सैंपल की जांच की गयी है. बैकलॉग में 16316 सैंपल हैं.

कहां कितने एक्टिव केस

जिला एक्टिव

रांची 806

पूसिंहभूूम 317

धनबाद 97

गिरिडीह 15

बोकारो 137

चतरा 13

देवघर 54

दुमका 38

गढ़वा 54

गोड्डा 13

गुमला 98

हजारीबाग 47

जिला एक्टिव

जामताड़ा 43

खूंटी 32

कोडरमा 31

लातेहार 20

लोहरदगा 30

पाकुड़ 57

पलामू 53

रामगढ़ 75

साहिबगंज 36

सरायकेला 67

सिमडेगा 13

प सिंहभूम 31

posted by : sameer oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें