29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus Update Jharkhand : कमजोर हुआ कोरोना, कम आ रहे गंभीर मरीज, कुल एक्टिव केस में 75.97 एसिम्टोमैटिक मरीज, सिर्फ इतने फीसदी ही हैं सिम्टोमैटिक

वहीं कुल एक्टिव केस का 3411 सिम्टोमैटिक (कोरोना का पूर्ण लक्षण) है. यानी एक्टिव केस के 24.03 फीसदी सिम्टोमैटिक हैं. ऐसे संक्रमितों को सर्दी-खांसी, तेज बुखार, गला में दर्द, ऑक्सीजन की समस्या हो रही है. इसमें कुछ लोगों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ रहा है. हालांकि विशेषज्ञों का कहना है कि एसिम्टोमैटिक संक्रमित भी कोरोना की गंभीरता को समझें व दवा के प्रोटोकॉल का सही से पालन करें.

Coronavirus In Jharkhand, Symptomatic Corona Patient In jharkhand रांची : राज्य में कोरोना की दूसरी लहर में मजबूत होकर आया वायरस अब धीरे-धीरे कमजोर होता जा रहा है. राहत की बात यह है कि कोरोना की चपेट में आये लोगों के शरीर पर संक्रमण अब गंभीर प्रभाव नहीं छोड़ पा रहा है. संक्रमितों में लक्षण नहीं भी हैं या हल्के लक्षण हैं. ऐसे संक्रमितों में अधिकतर को अस्पताल पहुंचाने की नौबत नहीं आ रही है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों (27 मई शाम छह बजे) की मानें तो राज्य में कुल एक्टिव केस 14199 (27 मई सुबह नौ बजे तक) है, जिसमें एसिम्टोमैटिक 10785 हैं. यह कुल एक्टिव केस का 75.97 फीसदी है.

वहीं कुल एक्टिव केस का 3411 सिम्टोमैटिक (कोरोना का पूर्ण लक्षण) है. यानी एक्टिव केस के 24.03 फीसदी सिम्टोमैटिक हैं. ऐसे संक्रमितों को सर्दी-खांसी, तेज बुखार, गला में दर्द, ऑक्सीजन की समस्या हो रही है. इसमें कुछ लोगों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ रहा है. हालांकि विशेषज्ञों का कहना है कि एसिम्टोमैटिक संक्रमित भी कोरोना की गंभीरता को समझें व दवा के प्रोटोकॉल का सही से पालन करें.

अगर वह दवा के सेवन के साथ-साथ सर्तकता नहीं बरतते हैं, तो खुद समस्या में पड़ सकते हैं. साथ ही दूसरे को भी समस्या में डाल सकते हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती होने की नौबत आ सकती है. इसके अलावा सिम्टोमैटिक संक्रमित जो होम आइसोलेशन में हैं, वह खुद की मॉनीटरिंग करें. ऑक्सीजन लेवल काे नियमित मापते रहें. समस्या बढ़ते ही तुरंत अस्पताल में भर्ती हों.

किस जिले में कितने एसिम्टोमैटिक व सिम्टोमैटिक
ऐसे समझे राज्य में कहां है एसिम्टोमैटिक व सिम्टोमैटिक

जिला एसिम्टोमैटिक सिम्टोमैटिक

बोकारो 340

चतरा 41 477

देवघर 184 206

धनबाद 181 435

दुमका 09 146

पूर्वी सिंहभूम 03 1 110

गढ़वा 134 525

गिरिडीह 58 144

गोड्डा 10 05

गुमला 32 758

हजारीबाग 122 559

जामताड़ा 34 145

खूंटी 37 350

कोडरमा 315 266

लातेहार 05 339

लोहरदगा 20 409

पाकुड़ 14 44

पलामू 04 578

रामगढ़ 105 735

रांची 1526 2014

साहेबगंज 33 69

सरायकेला 72 369

सिमडेगा 27 531

पंसिहभूम 105 255

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें