13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में अब आक्रामक हो रहा कोरोना

राज्य में कोराना संक्रमितों की संख्या बढ़ने से चिंताएं भी बढ़ गयी है, क्याेंकि अब लक्षणवाले संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. कोरोना संक्रमित बुखार, खांसी व अन्य समस्या लेकर आ रहे हैं. रिम्स के कोविड-19 अस्पताल में इन दिनों संक्रमितों की सख्या बढ़ गयी है. विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना में शुरुआती दौर में सामान्य फ्लू की तरह ही लक्षण होता है, इसलिए संभल कर रहना ज्यादा जरूरी हो गया है.

चिंता की बात : पहले बिना लक्षणवाले संक्रमित मिल रहे थे, लेकिन अब मरीजों में असर दिखा रहा है वायरस

रांची : राज्य में कोराना संक्रमितों की संख्या बढ़ने से चिंताएं भी बढ़ गयी है, क्याेंकि अब लक्षणवाले संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. कोरोना संक्रमित बुखार, खांसी व अन्य समस्या लेकर आ रहे हैं. रिम्स के कोविड-19 अस्पताल में इन दिनों संक्रमितों की सख्या बढ़ गयी है. विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना में शुरुआती दौर में सामान्य फ्लू की तरह ही लक्षण होता है, इसलिए संभल कर रहना ज्यादा जरूरी हो गया है.

रिम्स के काेविड-19 अस्पताल में लक्षण व बिना लक्षणवाले मरीजों को भी उनकी स्थिति के हिसाब से अलग- अलग रखने का प्रयास किया जा रहा है. गंभीर संक्रमित, जिनको सांस लेने में परेशानी हो रही है और कृत्रिम ऑक्सीजन की जरूरत है, उनको आइसीयू में रखा गया है. वहीं जिनमें कोरोना के लक्षण नहीं है, उनको अलग रखा जा रहा है. टास्क फोर्स की टीम मरीजों की लगातार मॉनिटरिंग कर रही है. रिम्स टास्क फोर्स के विशेषज्ञ ने बताया कि पहले 99 फीसदी कोरोना संक्रमित बिना लक्षण के थे, लेकिन अब पांच से 10 फीसदी में कोरोना के लक्षण मिल रहे हैं.

कोविड-19 अस्पताल का ज्यादातर बेड भरे : रिम्स के कोविड-19 अस्पताल का ज्यादातर बेड संक्रमितों से भर गये हैं. दो से तीन बेड ही खाली हैं. शनिवार को रिम्स टास्क फोर्स व इंसिडेंट कमांडर शैलेश कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में बैठक हुई. टास्क फोर्स की टीम ने इंसिडेंट कमांडर को बताया कि अब बेड खाली नहीं है, इसलिए बिना लक्षणवाले संक्रमितों को रखना संभव नहीं है. गंभीर रूप से संक्रमित आ जायें, तो परेशानी होगी. ऐसे में चिह्नित अन्य अस्पतालों में संक्रमितों को भर्ती कराया जाये. रिम्स के कोविड-19 अस्पताल में सिर्फ गंभीर संक्रमित को ही भर्ती कराया जाये.

सामान्य फ्लू था, जांच में पॉजिटिव मिला

राजधानी का एक व्यक्ति दो दिन पहले कोरोना संक्रमित होने पर रिम्स के कोविड- 19 अस्पताल में भर्ती हुआ. भर्ती होते वक्त उनको सामान्य फ्लू यानी सर्दी की समस्या थी. उन्हें पहले से गंभीर बीमारी भी है. ऐसे में सामान्य समस्या होने पर ही उन्होंने अपनी जांच करायी. जांच में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है.

क्या कहते हैं एक्सपर्ट

कोरोना संक्रमितों में अब लक्षण मिलने लगा है. जून तक बिना लक्षणवाले संक्रमित अस्पताल में भर्ती हो रहे थे, लेकिन अब लक्षण लेकर आनेवाले करीब पांच से 10 फीसदी हो गये हैं. इसलिए सावधानी जरूरी है.

डॉ प्रभात कुमार,टास्क फोर्स के चेयरमैन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें