28.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Coronavirus Outbreak: कोडरमा में 13 बांग्लादेशी पकड़ाए, टूरिस्ट वीजा पर आये थे भारत

कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने को लेकर लागू लॉकडाउन के बीच कोडरमा में 13 बांग्लादेशी नागरिक पकड़े गये हैं. पुलिस जांच में इनके पास से टूरिस्ट वीजा मिला है, पर इनके द्वारा बिहार के नवादा में किसी जगह काम करने की जानकारी सामने आयी है. एसपी डॉ एम तमिल वाणन के अनुसार ये लोग बीती रात नवादा से आ रहे थे.

कोडरमा : कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने को लेकर लागू लॉकडाउन के बीच कोडरमा में 13 बांग्लादेशी नागरिक पकड़े गये हैं. पुलिस जांच में इनके पास से टूरिस्ट वीजा मिला है, पर इनके द्वारा बिहार के नवादा में किसी जगह काम करने की जानकारी सामने आयी है. एसपी डॉ एम तमिल वाणन के अनुसार ये लोग बीती रात नवादा से आ रहे थे. बागीटांड चेकनाका के पास जांच के दौरान इन्हें पकड़ा गया. इन सभी को फिलहाल क्वारेंटाइन सेंटर में भेजा गया है. कागजात की जांच चल रही है.

उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया जांच में यह बात सामने आयी है कि इनके पास जो पासपोर्ट वीजा है उसकी वैधता अक्टूबर 2020 तक है. पूछताछ में इनके द्वारा कहीं काम किये जाने की बात सामने आयी है. लॉकडाउन के बीच ये लोग वापस वतन लौटने की तैयारी में थे. फिलहाल क्वारेंटाइन किया गया है. क्वारेंटाइन का समय पूरा होने के बाद ही आगे का कदम उठाया जायेगा.

तवरीके जमात के लिए बख्तियारपुर से आये 9 लोग किये गये क्वारेंटाइन

इधर, एसपी ने सूचना के आधार पर मंगलवार को छतरबर और अन्य इलाकों में जांच की. दिल्ली के निजामुद्दीन में आयोजित मजरक में तवरीके जमात में भारी संख्या में शामिल होने वाले लोगों में कोडरमा के किसी व्यक्ति के शामिल होने की सूचना पर पुलिस टीम ने जांच की. हालांकि, यहां के किसी व्यक्ति के उक्त जमात में शामिल होने की बात अब तक सामने नहीं आयी है. हालांकि एसपी ने बताया कि जांच के दौरान नौ लोग तवरीके जमात के लिए बख्तियारपुर से आये हुए जरूर मिले. ये लोग गत नौ मार्च को ही कोडरमा आये थे. इन सभी की कोरोना के मद्देनजर सदर अस्पताल में स्क्रीनिंग करायी गयी है. किसी में कोई लक्षण नहीं मिला है. फिर भी एहतियात के तौर पर क्वारेंटाइन में रखा जा रहा है.

जयनगर में अनावश्यक घूमते चार गिरफ्तार

लॉकडाउन और धारा 144 लागू होने के बावजूद बाजार में बेवजह घूमते पाये गये चार लोगों को जयनगर पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किये गये लोगों में तबारक मियां पिता स्वर्गीय गुलाम रसूल निवासी देवीटांड, हबीब अंसारी पिता अब्दुल मियां निवासी नईटांड दोनों डंडाडीह पावर हाउस के पास से पकड़े गये, जबकि असगर अंसारी पिता इस्माइल अंसारी निवासी मधवा टांड व रोहित गोस्वामी पिता नकुल नाथ गोस्वामी निवासी लोकाई को दूसरे जगह बेवजह घूमते पकड़ा गया. इसको लेकर बीडीओ अमित कुमार के आवेदन पर थाना में कांड संख्या 50/20 दर्ज किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें