20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus No Case : झारखंड में कोरोना के हुए 35 दिन, कुल मामले 122, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कब-कब नहीं आया कोरोना का नया केस ?

रांची : झारखंड (Jharkhand) में लॉकडाउन (Lockdown) का आज 44 वां दिन है और कोरोना के 35 दिन हो गये. अब तक 122 कोरोना पॉजिटिव (Coronavirus positive) पाये गये हैं. इनमें 28 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि तीन मरीजों की जान (Coronavirus Death) जा चुकी है. फिलहाल एक्टिव केस 84 रह गये हैं. रेड जोन रांची (Red Zone Ranchi) के हॉटस्पॉट (Hotspot) हिंदपीढ़ी (Hindpiri) में सर्वाधिक 67 कोरोना पॉजिटिव पाये जा चुके हैं. इस दौरान तीन दिन ऐसे भी आए, जब राज्य में कोरोना का एक भी नया मामला (Coronavirus No Case) सामने नहीं आया. पढ़िए गुरुस्वरूप मिश्रा की रिपोर्ट.

रांची : झारखंड (Jharkhand) में लॉकडाउन (Lockdown) का आज 44 वां दिन है और कोरोना के 35 दिन हो गये. अब तक 122 कोरोना पॉजिटिव (Coronavirus positive) पाये गये हैं. इनमें 28 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि तीन मरीजों की जान (Coronavirus Death) जा चुकी है. फिलहाल एक्टिव केस 84 रह गये हैं. रेड जोन रांची (Red Zone Ranchi) के हॉटस्पॉट (Hotspot) हिंदपीढ़ी (Hindpiri) में सर्वाधिक 67 कोरोना पॉजिटिव पाये जा चुके हैं. इस दौरान तीन दिन ऐसे भी आए, जब राज्य में कोरोना का एक भी नया मामला (Coronavirus No Case) सामने नहीं आया. पढ़िए गुरुस्वरूप मिश्रा की रिपोर्ट.

Also Read: Mathematics for Fun in Lockdown: मस्ती के साथ गणित का भय दूर कर रहे Super-30 के संस्थापक सह गणितज्ञ आनंद, …देखें सवाल
झारखंड में कोरोना के 35 दिन

सवा तीन करोड़ की आबादी वाले झारखंड में लॉकडाउन के 43 दिन बीत गये हैं. आज 44वां दिन है. लॉकडाउन 3.0 का दूसरा दिन है. झारखंड में कोरोना का पहला केस 31 मार्च को आया. जब रेड जोन रांची के हॉटस्पॉट बन चुके हिंदपीढ़ी से एक 22 वर्षीया मलेशियाई युवती कोरोना पॉजिटिव पायी गयी थी, जो दिल्ली में तबलीगी जमात में शामिल होकर हिंदपीढ़ी में आकर रह रही थी. फिलहाल ये युवती स्वस्थ हो चुकी है. 31 मार्च से 5 मई यानी पिछले 36 दिनों में राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 122 हो गयी है. तीन की मौत हो चुकी है, जबकि अच्छी खबर ये है कि 28 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो गये हैं. इन सबके बीच सुकून देने वाली बात ये रही कि तीन दिन ऐसे भी रहे, जब राज्य के किसी भी जिले से कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट नहीं आयी. दो दिन राहत के बाद 5 मई को रांची के हॉटस्‍पॉट हिंदपीढ़ी से 7 कोरोना के नये केस आये.

Also Read: Coronavirus : आज हममें से कोई सुरक्षित नहीं, संयुक्त राष्ट्र महासचिव का बड़ा बयान
22वें दिन मिली खुशखबरी, एक भी पॉजिटिव केस नहीं

21 अप्रैल यानी झारखंड में कोरोना के 22वें दिन ये खुशखबरी आयी कि झारखंड में पहली बार किसी भी जिले से कोरोना का कोई केस सामने नहीं आया है. इस दिन जांच के लिए 680 सैंपल एकत्र किए गये थे. इनमें 445 सैंपलों की जांच की गयी थी. सभी की रिपोर्ट निगेटिव आयी थी. ये पहली दफा है, जब एक भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं आया. 20 अप्रैल तक झारखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 45 पहुंच गयी थी, जबकि 4 मरीज स्वस्थ हो चुके थे और दो की मौत हो चुकी थी.

Also Read: Coronavirus Pandemic : झारखंड का ‘वुहान’ बनी रांची, जानिए कैसे महज 24 दिनों में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 35
34वें दिन भी राहत की सांस, नहीं मिला नया केस

झारखंड के लिए राहतभरी खबर फिर 34वें दिन आयी. 3 मई को राज्यभर के 364 सैंपलों की जांच की गयी थी. इसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आयी थी. इस दिन कुल 310 सैंपल राज्यभर से संग्रह किये गये थे. इस दिन एक भी मामला पॉजिटिव नहीं पाया गया.

Also Read: Coronavirus Pandemic : झारखंड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 59, जानिए 25 दिनों में कैसे कोरोना महामारी ने मचायी तबाही
लगातार दूसरे दिन भी सुकून, 35वां दिन भी राहत

झारखंड के लिए 35वां दिन यानी 4 मई भी सुकूनभरा रहा. लगातार दूसरे दिन भी राज्य में कोरोना का कोई नया रोगी नहीं मिला. कोरोना की रफ्तार थमती दिखने लगी. 4 मई को 693 कोरोना संदिग्धों के सैंपलों की जांच की गयी. इसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आयी. वैसे सोमवार को राज्यभर से कुल 350 सैंपल जांच के लिए संग्रह किये गये थे.

Also Read: Coronavirus in Jharkhand, Live Updates: कोरोना की रफ्तार क्या आज से बढ़ेगी? झारखंड में तेज किया जा रहा कोरोना टेस्ट
सुकून के तीन दिन

21 अप्रैल, 3 और 4 मई को सभी जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी. झारखंड में 21 अप्रैल के बाद 3 मई और 4 मई को राज्यभर से एक भी कोरोना का मामला सामने नहीं आया. ये तीन दिन सुकूनभरे रहे.

Also Read: लॉकडाउन : बर्डमैन पन्ना लाल ने यूरेशियन इगल को दी नयी जिंदगी, अब दिन में ही दिखने लगे पर्पल सनबर्ड व वुड सैंडपाइपर
688 सैंपलों की जांच होनी है बाकी

झारखंड में 4 मई तक कोरोना जांच के लिए कुल 14,734 सैंपल लिए गये हैं. इनमें से अब तक 14,046 सैंपलों की जांच की जा चुकी है. इसमें 115 रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है, जबकि शेष 13,931 रिपोर्ट निगेटिव आयी. 688 सैंपलों की जांच बाकी है.

Also Read: पुलित्जर पुरस्कार 2020 के विजेताओं की घोषणा, जानिए भारत के कितने पत्रकारों मिला सम्मान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें