मुख्य बातें
Coronavirus Lockdown Jharkhand LIVE Updates: रांची : झारखंड में शुक्रवार 29 मई 2020 को कुल 46 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 522 हो गयी है. आज मिले पॉजिटिव मरीजों में हजारीबाग से 10, रामगढ़ से 9, कोडरमा से 7, जमशेदपुर से 14, धनबाद से 3 और बोकारो से 2 पॉजिटिव मरीज शामिल हैं. 28 मई, 2020 को झारखंड में कुल 18 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले. इसके साथ ही राज्य में इस विषाणु से ग्रसित रोगियों की संख्या 476 हो गयी थी. मेडिका में मिले एक संक्रमित की रिपोर्ट उसकी मौत के बाद आयी. वह गिरिडीह जिला का रहनेवाला था. अन्य संक्रमित मरीजों में रांची के कांके की रहने वाली एक गर्भवती महिला भी शामिल है. गुरुवार को जमशेदपुर से 6, रांची से 5 एवं बोकारो से 3 मरीज मिले. गुमला व गढ़वा में भी 2-2 मरीजों में इस वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई.
