मुख्य बातें
Coronavirus in Jharkhand Update: रांची : कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने बेहद कठोर निर्णय लिया है. सरकार ने प्रदेश में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है. मास्क नहीं पहनने और लॉकडाउन की शर्तों का उल्लंघन करने पर 2 साल जेल और 1 लाख रुपये जुर्माना के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. झारखंड विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और राज्य के नगर विकास मंत्री रहे रांची के विधायक चंद्रेश्वर प्रसाद सिंह कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. उन्होंने बुधवार को ट्वीट करके खुद यह जानकारी साझा की. उन्होंने उन लोगों से कोविड19 की जांच कराने की अपील की है, जो पिछले दिनों उनके संपर्क में आये थे. झारखंड की राजधानी रांची में 24 घंटे में रिकॉर्ड 106 मरीज मिले. प्रदेश में भी एक दिन में रिकॉर्ड 435 नये संक्रमित मिले, जिसके बाद संक्रमितों का आंकड़ा 6 हजार के पार हो गया. एक दिन में 6 लोगों की मौत हो गयी. इस तरह अब तक राज्य में कोरोना संक्रमण से 65 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि, स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, अब तक कुल 61 कोरोना संक्रमितों की ही मौत हुई है. राज्य में अब तक कुल 6,256 लोग कोरोना से संक्रमित पाये गये हैं. इनमें से 2,944 संक्रमित स्वस्थ हो गये हैं, जबकि कोरोना वायरस के कुल एक्टिव केस बढ़कर 3,251 हो गये हैं. मंगलवार को सबसे ज्यादा राजधानी रांची से 106 संक्रमित पाये गये. इसके अलावा पूर्वी सिंहभूम से 69, पाकुड़ से 65, गोड्डा से 35, लातेहार से 19, साहिबगंज से 17, धनबाद से 16, सरायकेला से 12, पश्चिमी सिंहभूम से 14, चतरा, गिरिडीह, हजारीबाग व रामगढ़ से 10-10, लोहरदगा से आठ, देवघर व पलामू से सात-सात, गुमला व कोडरमा से पांच-पांच, गढ़वा से चार, बोकारो व खूंटी से दो-दो, दुमका व सिमडेगा से एक-एक संक्रमित मिले हैं. जमशेदपुर में मंगलवार को टीएमएच में चार कोरोना पॉजिटिव की मौत हो गयी. इनमें एक आदित्यपुर की 10 माह की बच्ची, दूसरा 40 वर्षीय पुरुष, तीसरी 65 वर्षीया महिला, चौथा सोनारी का 55 वर्षीय एक व्यक्ति शामिल है. धनबाद और रांची में भी एक-एक कोरोना संक्रमितों की मौत हो गयी.
