26.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

झारखंड में कोरोना संक्रमण पर नहीं लग रहा ब्रेक

झारखंड में कोरोना संक्रमण पर नहीं लग रहा ब्रेक

रांची : राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. अब राज्य में प्रतिदिन कोरोना के लगभग 247 मामले आने लगे हैं. स्थिति यह हो गयी है कि राज्य के 13 जिलों में संक्रमितों की संख्या तिहाई अंक तक पहुंच गयी है. वहीं तीन जिले ऐसे हैं, जाे इसकी दहलीज पर खड़े हैं. 13 जिलाें में पूर्वी सिंहभूम, रांची, सिमडेगा, धनबाद, कोडरमा, हजारीबाग, रामगढ़, गढ़वा, गुमला, गिरिडीह, चतरा, सरायकेला व लोहरदगा शामिल हैं. वहीं पश्चिम सिंहभूम, पलामू व बोकारो जिले तिहाई अंक के करीब हैं.

राज्य में सबसे खराब स्थित पूर्वी सिंहभूम की है, जहां अभी तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 681 पहुंच चुकी है. इसमें एक्टिव केस 372 है. दूसरे स्थान पर रांची है, जहां 435 कोरोना संक्रमित मिले हैं, जिसमें एक्टिव केस 224 है. वहीं तीसरे स्थान पर सिमडेगा है, जहां अभी तक 368 संक्रमित मिले हैं, जिसमें एक्टिव केस 11 ही है.

पांच जिलाें का आंकड़ा 50 से नीचेकोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या के बीच राहत भरी खबर यह है कि राज्य के पांच जिलाें में संक्रमितों की कुल संख्या 50 से कम है. ये पांच जिले दुमका, गोड्डा, जामताड़ा, खूंटी व साहेबगंज हैं. दुमका मेें अभी तक 18, गोड्डा मेें 23, जामताड़ा में 33, खूंटी में 35 व साहेबगंज में 43 संक्रमित मिले हैं.

इन जिलों में भी नियमित जांच हो रही है, लेकिन रिपोर्ट निगेटिव मिल रही है या एक्का-दुक्का ही संक्रमित मिल रहे हैं.जिलावार संक्रमितजिला®संक्रमितपूर्वी सिंहभूम®681रांची®435सिमडेगा®368धनबाद®295कोडरमा®282हजारीबाग®296रामगढ़®192गढ़वा®150गुमला®130गिरिडीह®127चतरा®120सरायकेला®104लोहरदगा® 104क्या कहते हैं एक्सपर्टयह समय सही में गंभीर है.

इसमें अपने खुद को बचा कर रखना होगा. सरकार की गाइडलाइन का पालन करना होगा. बचाव ही एकमात्र दवा या उपाय है.डॉ ब्रजेश मिश्रा, फेफड़ा रोग विशेषज्ञ——–सरकार की गाइडलाइन का सख्ती से पालन करना होगा. मुझे लगता है कि कम्युनिटी ट्रांसमिशन मेें प्रवेश कर गये हैं. दिल्ली व महाराष्ट्र मेें शुरुआत में ऐसा ही हुआ था. इसे गंभीरता से लेने की जरूरत है.डॉ प्रदीप भट्टाचार्य, क्रिटिकल केयर विशेषज्ञ

Post by : Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें