13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

केंद्र के खिलाफ कांग्रेसी करेंगे जय भारत सत्याग्रह आंदोलन, प्रभारी ने दिया निर्देश

प्रदेश कांग्रेस अप्रैल में जय भारत सत्याग्रह आंदोलन चलायेगी. कार्यक्रम की सफलता को लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस महासचिव सह प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय ने पीएसी के सदस्य कार्यकारी अध्यक्ष, मंत्री, विधायकों व प्रदेश महासचिव व जिलाध्यक्षों के साथ वर्चुअल बैठक की.

प्रदेश कांग्रेस अप्रैल में जय भारत सत्याग्रह आंदोलन चलायेगी. राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त करने, प्रधानमंत्री के साथ गौतम अडानी के रिश्ते पर सदन में विपक्ष को नहीं बोलने देने और प्रधानमंत्री के तानाशाही रवैये के खिलाफ राज्य के सभी जिलों व प्रखंडों में प्रदर्शन किया जायेगा. कार्यक्रम की सफलता को लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस महासचिव सह प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय ने पीएसी के सदस्य कार्यकारी अध्यक्ष, मंत्री, विधायकों व प्रदेश महासचिव व जिलाध्यक्षों के साथ वर्चुअल बैठक की. श्री पांडेय ने कहा कि राहुल गांधी के सवालों का जबाव न देकर उनके खिलाफ असंसदीय और अलोकतांत्रिक तरीके अपनाये गये.

प्रधानमंत्री और उनके सहयोगियों ने तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर व अफवाह फैला लोकतंत्र का माखौल उड़ाया गया. प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने प्रदेश प्रभारी को कार्यक्रम की सफलता के लिए की गयी तैयारियों से अवगत कराया. बैठक में गीता कोड़ा, जलेश्वर महतो, बंधु तिर्की, शहजादा अनवर, सुबोध कांत सहाय, मधु कोड़ा, सुखदेव भगत, बादल पत्रलेख, बन्ना गुप्ता, प्रदीप बलमुचु, फुरकान अंसारी, केशव महतो कमलेश, दीपिका पांडेय सिंह, रामचंद्र सिंह, गौरव वल्वभ, ब्रजेंद्र सिंह, केएन त्रिपाठी, भीम कुमार, रमा खलखो, कालीचरण मुंडा, अमूल्य नीरज खलखो आदि मौजूद थे.

तीन से 23 तक करेगी नुक्कड़ सभा

महानगर कांग्रेस कमेटी की बैठक में जिला प्रभारी जवाहर महतो ने कहा कि भाजपा साजिश के तहत राहुल गांधी को फंसा कर अपना उल्लू सीधा करना चाहती है. बैठक की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष कुमार राजा ने की. उन्होंने तीन से 23 अप्रैल तक वार्ड, मंडल व प्रखंड में नुक्कड़ सभा करने की बात कही. कांग्रेस मुख्यालय में हुई बैठक को रवींद्र सिंह व राकेश सिन्हा ने भी संबोधित किया. धन्यवाद ज्ञापन कार्यालय प्रभारी जीतेंद्र कुमार त्रिवेदी ने किया.

बापू वाटिका में कांग्रेस ने किया संकल्प सत्याग्रह

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने विरोध में शनिवार को झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के एससी, एसटी, अल्पसंख्यक, ओबीसी मोरचा के तत्वावधान में मोरहाबादी स्थित बापू वाटिका में संकल्प सत्याग्रह किया गया. मौके पर प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी पर जो करवाई हुई हैं.उससे यह साफ हो गया कि लोकतंत्र खतरे में है और इसकी रक्षा के लिए तमाम लोकतंत्र पसंद लोगों के आगे आने की जरूरत है. कार्यक्रम में बंधु तिर्की, विधायक शिल्पी नेहा तिर्की, केदार पासवान, जेसाई मार्डी, अभिलाष साहु, अमुल्य नीरज खलखो, रविंद्र सिंह, राकेश किरण महतो, डॉ कुमार राजा, नेली नाथन सहित कई मौजूद थे.

Also Read: रांची के लालपुर सब्जी मार्केट में कल से मांस और मछली की 74 दुकानें होंगी शिफ्ट

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel