35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

झारखंड कांग्रेस ने पीएम मोदी को पोस्टकार्ड भेजकर मांगे 5 सवालों के जवाब, जानें कौन-कौन से प्रश्न पूछे

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को एक अवमानना मामले में हुई दो साल की सजा के बाद उनकी लोकसभा की सदस्यता खत्म किये जाने के बाद से पार्टी पीएम मोदी पर हमलावर है. झारखंड कांग्रेस ने पीएम मोदी से जो सवाल पूछे हैं, वे इस प्रकार हैं...

झारखंड कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पोस्टकार्ड भेजकर उनसे 5 सवालों के जवाब मांगे हैं. पीएम मोदी से जो सवाल पूछे गये हैं, उसमें उद्योगपति अदाणी के साथ पीएम के संबंध, महंगाई, बेरोजगारी जैसे गंभीर मुद्दे शामिल हैं. झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव सह प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने यह जानकारी दी.

राहुल गांधी की सदस्यता खत्म होने के बाद मोदी पर हमलावर कांग्रेस

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को एक अवमानना मामले में हुई दो साल की सजा के बाद उनकी लोकसभा की सदस्यता खत्म किये जाने के बाद से पार्टी पीएम मोदी पर हमलावर है. झारखंड कांग्रेस ने पीएम मोदी से जो सवाल पूछे हैं, वे इस प्रकार हैं-

  • अदाणी से आपके क्या रिश्ते हैं ?

  • अदाणी ने अब तक भाजपा को कितने करोड़ का चंदा दिया?

  • आप अदाणी मामले में जेपीसी का गठन क्यों नहीं कर रहे हैं?

  • देश में महंगाई कब कम होगी?

  • आपके विदेश दौरे के बाद अदाणी को कितने ठेके मिले?

Also Read: झारखंड कांग्रेस का जय भारत सत्याग्रह यात्रा कार्यक्रम आज से, रांची में मशाल शांति मार्च के जरिये करेगी शुरुआत
संसद में मनमानी कर रही सरकार : राकेश सिन्हा

प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार संसद में मनमानी कर रही है. इससे दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र खतरे में है. विरोध की आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इससे कांग्रेस डरने वाली नहीं है. वह देश की 140 करोड़ जनता की आवाज संसद से सड़क तक उठाती रहेगी.

अभिनेत्रियों की शादी पर पीएम ट्विटर पर देते हैं शुभकामना

राकेश सिन्हा ने कहा कि अभिनेत्रियों की शादी होती है, तो प्रधानमंत्री ट्विटर के जरिये उन्हें शुभकामना देते हैं. लेकिन, जेपीसी के गठन की मांग इतने लंबे अरसे से हो रही है, वह कुछ नहीं बोल रहे हैं.

Also Read: राहुल गांधी की सदस्यता खत्म करने के विरोध में झारखंड कांग्रेस पूरे राज्य में चलायेगी जय भारत सत्याग्रह आंदोलन
पीएम से संवाद के लिए चिट्ठी अंतिम विकल्प

प्रदेश महासचिव अमूल्य नीरज खलखो ने कहा कि प्रधानमंत्री को यह फॉर्मूला देश के लोगों को बताना चाहिए कि उनके मित्र अदाणी दुनिया में 609 स्थान से पहले नंबर के धनी व्यक्ति कैसे बन गये. उन्होंने कहा कि अब देश की जनता के पास प्रधानमंत्री से सवाल करने के लिए सिर्फ चिट्ठी ही एकमात्र विकल्प बचा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें