27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले रायपुर के कांग्रेस अधिवेशन में झारखंड के डेलिगेट्स

मल्लिकार्जुन खरगे ने कांग्रेस स्टीयरिंग कमेटी की बैठक में राहुल गांधी की कन्याकुमारी से कश्मीर तक की भारत जोड़ो यात्रा का जिक्र किया, तो वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा और उसके पहले के कई विधानसभा चुनावों का भी जिक्र किया.

लोकसभा चुनाव 2024 की पृष्ठभूमि में कांग्रेस का 85वां पूर्ण महाधिवेशन शुरू हो गया है. इस महाधिवेशन में भाग लेने के लिए झारखंड से 61 डेलिगेट्स का दल छत्तीसगढ़ की राजधानी नया रायपुर पहुंच गया है. इसमें निर्वाचित डेलिगेट्स के साथ-साथ समायोजित डेलिगेट्स भी शामिल हैं. महाधिवेशन के पहले दिन कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने नया रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह नगर में स्टीयरिंग कमेटी को संबोधित किया.

स्टीयरिंग कमेटी की बैठक में राहुल की भारत जोड़ो यात्रा का जिक्र

मल्लिकार्जुन खरगे ने कांग्रेस स्टीयरिंग कमेटी की बैठक में राहुल गांधी की कन्याकुमारी से कश्मीर तक की भारत जोड़ो यात्रा का जिक्र किया, तो वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा और उसके पहले के कई विधानसभा चुनावों का भी जिक्र किया. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि राहुलजी ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा से देश भर में ऊर्जा भरी. महंगाई, बेरोजगारी और आर्थिक मुद्दों पर जागरूकता का संचार किया. उस जोश को हमें बनाये रखना है.

Also Read: कांग्रेस का 85वां अधिवेशन 24 फरवरी से छत्तीसगढ़ में, झारखंड से जायेंगे 61 डेलिगेट्स, यहां देखें पूरी लिस्ट
2024 के लोकसभा चुनाव की पृष्ठभूमि में कांग्रेस महाधिवेशन

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ के इतिहास में कांग्रेस का यह महाधिवेशन आधा दर्जन राज्यों के विधानसभा चुनावों और उसके बाद वर्ष 2024 के आम चुनावों की पृष्ठभूमि में हो रहा है. कांग्रेस के हर महाधिवेशन में कुछ अहम फैसले हुए हैं, जिससे हमारा संगठन आगे बढ़ा. कुछ अधिवेशन मील का पत्थर बने.

नया रायपुर के इतिहास में दर्ज कराने का मौका : मल्लिकार्जुन खरगे

खरगे ने कहा कि कांग्रेस महाधिवेशन में कई ऐसे फैसले लिये गये, जो इतिहास बन गये. उन फैसलों को आज भी याद किया जाता है. उन्होंने कहा कि फैजपुर, बांकीपुर, हरिपुरा से कई ऐसी जगहें हैं, जिसे लोग सिर्फ इसलिए याद करते हैं, क्योंकि वहां कभी न कभी कांग्रेस का अधिवेशन हुआ था. हमारे सामने मौका है कि नया रायपुर को भी हम इतिहास में दर्ज करा दें, ताकि आने वाले समय में यह हमें रास्ता दिखाता रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें