11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिर्फ काम की राजनीति करती है कांग्रेस : कालीचरण

खूंटी संसदीय सीट के इंडिया गठबंधन प्रत्याशी कालीचरण मुंडा और तमाड़ विधायक विकास कुमार मुंडा ने संयुक्त रूप से शुक्रवार को बुंडू प्रखंड क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया.

प्रतिनिधि बुंडू खूंटी संसदीय सीट के इंडिया गठबंधन प्रत्याशी कालीचरण मुंडा और तमाड़ विधायक विकास कुमार मुंडा ने संयुक्त रूप से शुक्रवार को बुंडू प्रखंड क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने प्रखंड क्षेत्र के नावाडीह, सारजमइकिर, जमड़ेया, उलिदा, सिंगारडीह, कदरूडीह, हेसादा, मैसूडीह, कांजीबारू, गीतीलडीह, हुमटा, बारूहातू, जाड़ेया, मौरंगाडीह, चीतोंडीह, तिलाईमाचा, रेलाडीह, खुदीमधुकाम आदि दर्जनों गांवों में डोर-टू-डोर जनसंपर्क कर मतदाताओं से महागठबंधन के पक्ष में वोट करने की अपील की. प्रत्याशी कालीचरण मुंडा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी केवल काम की राजनीति करती है. भाजपा धर्म, जाति, मंदिर-मस्जिद, भ्रष्टाचार की राजनीति करती है. लेकिन काम की राजनीति नहीं करती है. कांग्रेस की जीत होते ही तेजी से धरातल पर विकास कार्य दिखेगा. यह मेरी गारंटी है. पिछले 10 वर्षों में खूंटी संसदीय क्षेत्र का विकास पूरी तरह ठप हो गया है. विकास के नाम पर लोगों के साथ सिर्फ धोखा किया गया है. विधायक विकास कुमार मुंडा ने कहा कि तमाड़ विधानसभा क्षेत्र में भाजपा ने जनता को छलने का काम किया है. आदिवासियों की जमीन को छीनने का प्रयास लगातार हो रहा है. आदिवासी अब सबकुछ समझ चुके हैं. ग्रामीण हाथ छाप पर बटन दबाकर भाजपा को कड़ा जवाब देंगे. भाजपा की जनविरोधी नीतियों के कारण आज हर वर्ग परेशान है. महंगाई, बेरोजगारी, अग्नि वीर योजना केंद्र सरकार की विफलता है. उन्होंने भाजपा के पूर्व सांसद का पांच साल के कार्यकाल निराशाजनक बताकर कहा की अब जनता को समझ जाना चाहिए की कौन व्यक्ति उनके साथ हर कदम पर खड़ा है. उन्होंने जनता से इंडिया गठबंधन के पक्ष में वोट करने की अपील की. ग्रामीणों ने प्रत्याशी और तमाड़ विधायक का हरेक जगह स्वागत किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel