13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधायक कैश प्रकरण पर कांग्रेस विधायक जयमंगल सिंह ने कहा- उनके ही इनपुट पर आगे बढ़ रही संवैधानिक प्रक्रिया

विधायक कैश प्रकरण को लेकर झारखंड के कांग्रेस विधायक जयमंगल सिंह ने कहा कि उनके ही इनपुट पर इस मामले में संवैधानिक प्रक्रिया के तहत जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है. उन्होंने विधानसभा के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उनके एफआईआर के इनपुट पर ही बंगाल में सीआईडी जांच कर रही है.

Jharkhand Vidhansabha News: विधायक कैश प्रकरण को लेकर झारखंड के कांग्रेस विधायक जयमंगल सिंह ने कहा कि उनके ही इनपुट पर इस मामले में संवैधानिक प्रक्रिया के तहत जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है. उन्होंने विधानसभा के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उनके एफआईआर के इनपुट पर ही बंगाल में सीआईडी जांच कर रही है. अगर उन्होंने मामला दर्ज नहीं कराया होता तो जांच असम तक नहीं पहुंचती. आखिर कहां-कहां से रोज नए नाम आ रहे हैं और हवाला कारोबारी पकड़े जा रहे हैं.

एपिसोड की क्लाइमैक्स मैं जोड़ता जाऊंगा

आरोपी विधायक के साथ नई पार्टी बिरसा विकास कांग्रेस बनाये जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि एपिसोड उन्हें रिलीज करने दीजिए, क्लाइमैक्स मैं जोड़ता जाऊंगा. फुरकान अंसारी के बयान पर उन्होंने कहा कि मेरे पिता के लिए पार्टी सर्वोपरि था. वे अगर जीवित रहते तो वह अपने बेटे का बचाव करने की जगह पर पार्टी को चुनते. भाजपा इस राज्य के जनादेश को बर्बाद कर रही थी. मेरे एफआईआर के बाद ही यह कयास लगने बंद हो गए कि कैश के साथ पकड़े विधायक इरफान अंसारी झारखंड सरकार का पैसा बंगाल ममता बनर्जी के पास ले जा रहे थे. विधायक विक्सल हेमंत सोरेन का पैसा ममता बनर्जी के पास ले जा रहे थे.

Also Read: झारखंड विधानसभा की सीढ़ियों में भाजपा विधायकों ने किया डमी सदन आयोजित, अध्यक्ष की भूमिका में दिखे भानू
विधायक अनुप सिंह ने दर्ज करायी है एफआईआर

गौरतलब हो कि मामले को लेकर बेरमो विधायक अनुप सिंह ने तीनों विधायकों के साथ असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा कांग्रेस के विधायकों को मंत्री पद और दस-दस करोड़ रुपए के पेशकश कर रहे हैं. साथ ही उन्हें झारखंड में जेएमएम और कांग्रेस की सरकार गिराने का काम दे रहे हैं.

https://www.facebook.com/prabhat.khabar/videos/650349295933469/?extid=CL-UNK-UNK-UNK-AN_GK0T-GK1C-GK2C&ref=sharing

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें