रांची. रांची जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी की ओर से रविवार को संगठन सृजन एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन पुराना विधानसभा सभागार में किया गया. इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने रांची ग्रामीण एवं खूंटी जिला के मंडल अध्यक्षों का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि यह उम्मीद करता हूं कि आनेवाले दिनों में संगठन सृजन के तहत आपको प्रदेश या जिला स्तर से जो भी जिम्मेवारी मिलती है, उसे पूरी ईमानदारी से निर्वहन करेंगे. आज कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है, जो हर वर्ग और हर तबके की लड़ाई लड़ रही है.
जो काम नहीं करते हैं, उनकी जगह दूसरे लोगों को जगह दें : मंत्री
कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि हमें ऐसे लोगों को संगठन में जगह देनी है, जो काम करना चाहते हैं. अगर कोई ब्लॉक या मंडल अध्यक्ष काम नहीं करते हैं, तो उनके स्थान पर दूसरे को मौका देना चाहिए. कहा : हमें ग्रामसभा स्तर पर जाकर सरना धर्म कोड की मांग को रखना होगा. हमें पेसा कानून के बारे में लोगों को जागरूक करना होगा. विधायक दल के उप नेता राजेश कच्छप ने कहा कि संगठन के लोग पूरी जिम्मेदारी से अपना काम करें. अपने अधिकार के लिए किसी से डरे नहीं. रांची एवं खूंटी जिला के प्रभारी विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने कहा कि दोनों जिलों के कार्यकर्ताओं को अगर किसी भी तरह की समस्या होती है, तो वह सहयोग देने के लिए सदैव तत्पर हैं. कार्यक्रम का संचालन रांची जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ राकेश किरण महतो व धन्यवाद ज्ञापन खूंटी जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रवि मिश्रा ने किया. कार्यक्रम में कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की, जिला पर्यवेक्षक शहजादा अनवर, पूर्व मंत्री बादल पत्रलेख, सतीश पाॅल मुंजीनी, रमा खलखो, सुंदरी तिर्की, राजीव रंजन राजू, सुरेश कुमार सिंह, जगदीश चंद्र महतो आदि मौजूद थे.लोकतंत्र की हत्या कर संविधान को खत्म करना चाहती है भाजपा : प्रदीप
कांग्रेस पार्टी व लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी जनमुद्दों को लेकर लगातार सड़क से लेकर सदन तक आवाज उठा रहे हैं. विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने कहा कि संगठन सृजन कार्यक्रम का उद्देश्य ग्राम पंचायत कमेटियों को ज्यादा सशक्त और मजबूत बनाना है. आज भाजपा लोकतंत्र की हत्या कर संविधान को खत्म करना चाहती है. आज पूरे देश में अगर कोई परिवर्तन ला सकता है, तो वह राहुल गांधी ही हैं. उन्होंने कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा के तहत 4000 किलोमीटर की पदयात्रा की. उन्होंने सभी वर्ग के लोगों से मिलकर उनका दर्द समझा है. जाति जनगणना की लड़ाई सदन से लेकर सड़क तक लड़ी, जिसके कारण केंद्र सरकार को झुकना पड़ा और जाति जनगणना लागू करनी पड़ी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

