8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ranchi news : वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ बरियातू पहाड़ी मैदान में सम्मेलन, इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा : गली से लेकर दिल्ली तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा

साजिश से डरने की जरूरत नहीं है, बल्कि इससे लड़ने की जरूरत है. ये बातें राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने कही.

रांची. हमें साजिश से डरने की जरूरत नहीं है, बल्कि इससे लड़ने की जरूरत है. हम किसी भी कीमत पर नये वक्फ कानून को लागू नहीं होने देंगे. गली से लेकर दिल्ली तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा. ये बातें राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने कही. वे रविवार को ‘ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड’ द्वारा वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ बरियातू पहाड़ी मैदान में आयोजित सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. इससे पहले इमरान प्रतापगढ़ी के मंच पर आते ही उनके पीछे तिरंगा झंडा लहराने लगा. उन्होंने कहा कि लोकसभा और राज्यसभा में हम कम संख्या के कारण हार गये, लेकिन हमारे पक्ष में भी कमलोगों ने वोट नहीं किया. यह वोट सिर्फ मुस्लिम सांसदों के नहीं थे, बल्कि सभी जाति-धर्म के लोगों ने हमारे पक्ष में वोट किया. हम मोदी सरकार से डरनेवाले नहीं हैं. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट पर हमें पूरा भरोसा है. कोर्ट हमारे साथ न्याय करेगा. सम्मेलन में संभल के सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने कहा : भारी बारिश के बाद भी जनसैलाब को देखकर हम सलाम करते हैं. आज भी मेरी कौम जिंदा है और जिंदा रहेगी. इंसाफ की अदालत में इस पर हमें इंसाफ मिलेगा. सिख समाज के जगमोहन सिंह ने कहा कि इस लड़ाई के साथ समाज के सभी लोग खड़े है. आप दिल्ली आंदोलन के लिए तैयार रहिए. प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर ने कहा कि जेएमएम, कांग्रेस, राजद की संयुक्त हेमंत सरकार की नेतृत्व में वक्फ बिल को राज्य में लागू नहीं होने देंगे.

दीनी तालीम के साथ दुनियावी तालीम पर विशेष ध्यान देने की जरूरत

पूर्व विधायक विनोद सिंह ने कहा : बीजेपी द्वारा लाया गया बिल समाज सुधार के लिए नहीं, बल्कि समाज को रसातल में मिलाने के लिए है. मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि वक्फ बिल कानून को राज्य में लागू नहीं होने देंगे. उन्होंने उपस्थिति लोगो से कहा कि दीनी तालीम के साथ दुनियावी तालीम पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय ने कि इस बिल को हर हाल में वापस लेना होगा. राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हिदायतुल्ला खान ने कहा कि राज्य में वक्फ बिल लागू नहीं होने देंगे. प्रदेश अल्पसंख्यक के अध्यक्ष मंजूर अहमद अंसारी ने कहा कि वक्फ की लड़ाई में राज्य पीछे नहीं रहेगा. ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता डॉ एसक्यू इलियास ने वक्फ बिल के खिलाफ चलाये गये कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला. जलसे में उपस्थित लोग में अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष शमशेर आलम, जी गला झारखंड कांग्रेस अल्पसंख्यक की प्रभारी मौजूद थीं. मौलाना साबिर, नसीम अहमद, कुर्बान अली, मौलाना तलहा, कारी जान मोहम्मद, सैयद तहजीबूल हसन सहित अन्य उपस्थित थे. सम्मेलन की अध्यक्षता हजरत मौलाना फजलुर्रहमान मुजद्दीदी सचिव ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल बोर्ड ने की. उन्होंने सामूहिक दुआ की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel