रांची (संवाददाता). आइआइएम रांची में चल रहे एग्जीक्यूटिव पोस्ट ग्रेजुएट सर्टिफिकेट इन लीडरशीप एंड चेंज मैनेजमेंट कोर्स का समापन हुआ. इसमें विभिन्न कंपनी से जुड़े अनुभवी व पेशेवर कर्मी शामिल हुए. सर्टिफिकेट कोर्स के अंतर्गत आइआइएम रांची के विभिन्न प्राध्यापकों ने अलग-अलग विषय पर अपने अनुभव और जरूरी जानकारी साझा किये.
कोर्स का नेतृत्व कार्यक्रम निदेशक प्रो. राजशेखर डेविड, डीन एग्जीक्यूटिव एजुकेशन एंड कंसल्टेंसी प्रो अमित सचान, प्रो वरुण एलेमबिलासरी, प्रो कृष्ण कुमार ददसेना ने किया. प्रो डेविड ने बताया कि कोर्स से वैसे प्रशिक्षु भी जुड़े हैं, जो विदेश में रहते हुए अपना काम कर रहे हैं. इस कोर्स का उद्देश्य पेशेवर को शैक्षणिक और मानसिक रूप से सशक्त करना है. जिससे वह अपने कार्यक्षेत्र में और भी बेहतर प्रदर्शन व जरूरी जिम्मेवारियों का निर्वाह कर सके. सर्टिफिकेट कोर्स के समापन सत्र में सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया.आइआइएम रांची में डांस एंड म्यूजिक फेस्टिवल आज
रांची. आइआइएम रांची के स्वामी विवेकानंद सभागार में पहली बार आइसीसीआर की ओर से इंडिया इंटरनेशनल डांस एंड म्यूजिक फेस्टिवल का आयोजन 26 फरवरी को किया जायेगा. महोत्सव की शुरुआत शाम छह बजे से होगी. कार्यक्रम का संचालन सांस्कृतिक कार्य निदेशालय और पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग झारखंड सरकार के सहयोग से किया जा रहा है. यह कार्यक्रम झारखंड सरकार और भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (आइसीसीआर) के बीच बीते वर्ष हुए एमओयू के तहत हो रहा है. इसके अंतर्गत राज्यवासी देश-विदेश की कला-संस्कृति से रूबरू हो सकेंगे. महोत्सव में लास्या आर्ट्स अकादमी मलेशिया के 15 कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे. ग्रुप लीडर डॉ गुरुवयुर उषा दोराइ के मार्गदर्शन पर कलाकार युगल नृत्य के साथ सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति देंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

