लातेहार. जिले के नेतरहाट आवासीय विद्यालय के सभागार में गुरुवार को पेयजल एवं स्वच्छता एवं उत्पाद व मद्य निषेध मंत्री योगेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में दोनों विभागों के अधिकारियों की बैठक हुई. इसमें लातेहार, गुमला और लोहरदगा जिला में पेयजल एवं स्वच्छता, उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की गयी. उन्होंने तीनों जिलों में राजस्व वसूली का लक्ष्य समय पर पूरा करने का निर्देश दिया है. मंत्री श्री प्रसाद ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की समीक्षा के दौरान कहा कि विलंब से कार्य पूरा करने वाली एजेंसियों को चिह्नित करते हुए उन्हें डिबार करें.
जलापूर्ति योजना को चालू रखने का निर्देश
मंत्री ने गर्मी को देखते हुए तीनों जिले के कार्यपालक अभियंता, सहायक व कनीय अभियंता को हर हाल में सभी जलापूर्ति योजना को चालू रखने का निर्देश दिया है. इसके अलावा खराब जलापूर्ति योजना की मरम्मत कराने का कार्य संबंधित पदाधिकारी को दिया है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार गांव से लेकर शहर तक योजनाओं का लाभ ग्रामीणों तक पहुंचाने के लिए कृत संकल्पित है. ऐसे में इस कार्य में कोताही न करें. वहीं, उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग की समीक्षा के दौरान उक्त तीनों जिलों के उत्पाद अधीक्षकों को हर हाल में अवैध शराब पर अंकुश लगाने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि अवैध शराब के खिलाफ लगातार छापामारी करते हुए इसमें शामिल लोगों पर कार्रवाई करें.
गबन की गयी राशि की वसूली करें
मंत्री ने कहा कि तीनों जिलों में संचालित अंग्रेजी शराब दुकान में राशि के गबन को हर हाल में वसूलते हुए उसे जमा कराना है. बैठक में लातेहार के पेयजल विभाग के कार्यपालक अभियंता दीपक कुमार महतो, गुमला के कार्यपालक अभियंता अनुज मिश्रा, लोहरदगा के कार्यपालक अभियंता अनूप हांसदा, लातेहार उत्पाद अधीक्षक राजन तिवारी, गुमला के उत्पाद अधीक्षक क्षितिज विजय मिंज, लोहरदा के अनील शर्मा, इंस्पेक्टर सोनू कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

