रांची. मारवाड़ी कॉलेज व संस्कृत भारती, रांची के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को संस्कृत दिवस मनाया गया. इस दौरान व्याख्यान भी हुआ, जिसका विषय था : संस्कृत अध्ययन की प्रासंगिकता. इस दौरान विभाग द्वारा आयोजित श्लोक पाठ प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया. प्रतियोगिता में विकास राम को पहला स्थान मिला. रेणुका कुमारी द्वितीय और मनीषा कुमारी तृतीय स्थान पर रही. इस अवसर पर मारवाड़ी कॉलेज, महिला कॉलेज और डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विवि के संस्कृत विभाग के विद्यार्थियों ने वैदिक मंत्रों का एक साथ सस्वर पाठ किया. प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने कहा कि संस्कृत पढ़ने वाले स्वयं और अपने विषय पर गर्व करें और इस भाषा का निरंतर प्रयोग करते रहें. इस दौरान राजकीय संस्कृत महाविद्यालय, रांची के सहायक प्रो डॉ शैलेश कुमार मिश्र, डॉ जगदंबा प्रसाद व डॉ राहुल कुमार ने भी विचार रखे.
ये थे मौजूद
इस अवसर डॉ चंद्रमाधव सिंह, डॉ लक्ष्मी कुमारी, मनीषा बोदरा, डॉ रीना माधुरी, डॉ सरिता कुमारी, डॉ बहालेन होरो, डॉ सीमा चौधरी, डॉ बसंती रेनू हेंब्रम, डॉ बैद्यनाथ कुमार, डॉ लता, अशोक कुमार महतो, संतोष रजवार रोनाल्ड, डॉ सुनीति नायक, डॉ अवध बिहारी महतो व डॉ घनश्याम प्रसाद उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

