Common Man Issues: झारखंड की राजधानी रांची के हेसल (रातू रोड) से कांके रोड जाने के लिए शॉर्टकट सड़क बनायी जायेगी. इसके बन जाने से हेसल से कांके रोड पहुंचने में सिर्फ पांच मिनट लगेगा. इसके लिए पथ निर्माण विभाग ने करीब 71 करोड़ रुपये की लागत से योजना तैयार की है. इसके तहत कांके डैम के किनारे से सड़क बनेगी. गाड़ियों से लोग कांके डैम के बगल से कांके रोड (सीएमपीडीआइ) के पास निकल सकेंगे. पुल का भी निर्माण होगा. इसकी लंबाई करीब चार किमी की होगी.
सड़क निर्माण से होगा ये फायदा
सड़क का निर्माण देवी मंडप रोड (रातू रोड) के मुहाने से होगा. सड़क के साथ नाली का भी निर्माण होना है. जहां जरूरत होगी, वहां पर सड़क को चौड़ा किया जायेगा. इसके लिए अब प्रशासनिक स्वीकृति देकर टेंडर आदि की प्रक्रिया की जायेगी. फिलहाल पिस्का मोड़ की ओर से रातू रोड चौराहा या साईं मंदिर तक जाना पड़ता है. फिर यहां से कांके रोड की ओर गाड़ियां निकलती हैं.
ट्रैफिक जाम से राहत
कांके रोड से गाड़ियों को रातू रोड होते हुए पिस्का मोड़ जाना पड़ता है. ऐसे में गाड़ियां जाम में फंसी रहती हैं. इसमें काफी समय लगता है. इस वैकल्पिक मार्ग के बन जाने से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. इसका सबसे बड़ा लाभ हेसल के दूसरी ओर रहने वाली ग्रामीण आबादी को मिलेगी. नवासोसो, जयपुर, मनातू सहित अन्य इलाके के लोग इस मार्ग को पकड़ कर सीधे कांके रोड निकल सकेंगे.
उज्ज्वला के लाभुकों को 237. 76 रुपये मिलेगी सब्सिडी
रांची. उज्ज्वला योजना के लाभुकों को एक सिलिंडर पर कुल 237. 76 रुपये सब्सिडी मिलेगी. इसका लाभ तत्काल प्रभाव से मिलेगा. जो भी ग्राहक सिलिंडर भरायेंगे, उनके बैंक खाते में सब्सिडी की राशि भेज दी जायेगी. राज्य में लगभग 35 लाख लाभुक हैं.
Posted By : Guru Swarup Mishra