रांची. सीएमपीडीआइ ने राजधानी के कांके प्रखंड के पांच सरकारी स्कूलों में सीएसआर के तहत काम करेगा. ‘पंच तत्व स्कूल परिवर्तन कार्यक्रम’ नामक परियोजना पर काम होगा. संपूर्ण विकास (आइपीएसवी) के साथ कंपनी का समझौता हुआ. इस परियोजना का उद्देश्य स्वच्छ व सुरक्षित पेचजल, सौर ऊर्जा, मासिक धर्म स्वच्छता सहायता, पोषण पूरकता और स्मार्ट कक्षा विकसित करना है. इससे लगभग 1500 सरकारी स्कूली छात्र-छात्राओं को लाभान्वित होंगे. सीएमपीडीआइ के महाप्रबंधक (मानव संसाधन विकास) आरके महापात्रा की उपस्थिति में संस्थान के सीएसआर के नोडल अधिकारी संदीप कुमार भगत और वाइपीएसवी के सचिव इंद्रजीत कुमार ने हस्ताक्षर किया. इस समझौता ज्ञापन के तहत सीएमपीडीआइ पेयजल प्रणालियों की स्थापना, सौर प्रकाश व्यवस्था, स्मार्ट कक्षाएं, सैनिटरी पैड डिस्पेंसर और बाजरा-आधारित पोषण पूरकों के वितरण के साथ-साथ स्वच्छता और डिजिटल शिक्षा पर जागरूकता में मदद करेगा. चालू वित्त वर्ष में इस परियोजना के लिए 32.73 लाख की स्वीकृति प्रदान की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

