10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CM हेमंत सोरेन के विशेष अभियान का झारखंड में दिखा असर, 26 हजार से अधिक दिव्यांग जनों का हुआ रजिस्ट्रेशन

jharkhand news: झारखंड में राज्य के दिव्यांग जनों को UDID पोर्टल से जोड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया गया. इसके तहत 26 हजार से अधिक दिव्यांग जनों का रजिस्ट्रेशन हुआ. वहीं, आपके अधिकार- आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत 18 हजार से अधिक दिव्यांग पेंशन के आवेदन का निबटारा भी हुआ.

Jharkhand news: झारखंड के CM हेमंत सोरेन के दिव्यांगजनों के लिए चलाया गया विशेष अभियान का असर दिखने लगा है. राज्य के 26 हजार से अधिक दिव्यांगजनों को UDID कार्ड उपलब्ध कराने को लेकर पंजीकृत किया गया है. इसके अलावा आपके अधिकार- आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के जरिए 18,699 दिव्यांग पेंशन के आवेदन का निपटारा हुआ है.

रांची के 5069 दिव्यांग रजिस्टर्ड

सीएम श्री सोरेन के निर्देश पर पूरे राज्य में विशेष अभियान चलाकर 26,794 दिव्यांगजनोंं को चिह्नित कर जांच के बाद उन्हें UDID पोर्टल पर रजिस्ट्रर्ड किया गया है. इसमें सबसे अधिक सर्वाधिक रांंची के 5069, पाकुड़ के 5117 और हजारीबाग के 2635 दिव्यांगजन विशेष अभियान के तहत शिविर में लाभांवित हुए.

सबसे अधिक मेडिकल जांच पाकुड़ में

इस विशेष अभियान के दौरान अब तक दिव्यांग जनों को प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने के लिए सबसे अधिक दिव्यांगजनों की जांच पाकुड़ में हुए हैं. यहां 5140 दिव्यांग जनों का मेडिकल जांच हुआ, वहीं गुमला में 4563 और हजारीबाग में 3012 दिव्यांग जनों की जांच की गयी. साथ ही, शिविर के माध्यम से UDID पोर्टल पर लम्बित आवेदनों के सत्यापन की संख्या 13,807 एवं विभागीय डायरेक्टरी के तहत जिला स्तर पर दिव्यांगता प्रमाण पत्र रखने वाले दिव्यांग जनों से ऑफलाइन माध्यम से एकत्र आवेदनों की संख्या 95,278 थी.

Also Read: बेकार पड़े कोयला खदानों में मत्स्य पालन से बढ़ेगी आय, गुमला की पायोजा ने प्रजेंटेशन देकर बटोरी सुर्खियां

सरकार आपके द्वार का भी मिला लाभ

राज्य सरकार द्वारा आयोजित आपके अधिकार- आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के जरिए 18,699 दिव्यांग पेंशन के आवेदन का निबटारा हुआ है. सबसे अधिक 2295 पलामू में, देवघर के 2192 एवं गिरिडीह के 1486 आवेदन का निबटारा हुआ है. सर्वजन पेंशन योजना लागू होने के बाद स्वामी विवेकानंद निःशक्त स्वावलंबन प्रोत्साहन योजना अंतर्गत 24,162 दिव्यांग पेंशन स्वीकृत किया जा चुका है.

30 अप्रैल, 2022 तक बढ़ी अवधि

इधर, राज्य सरकार ने विशेष अभियान चलाकर शत-प्रतिशत दिव्यांगजनों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने की अवधि 30 अप्रैल, 2022 तक बढ़ा दी गई है. इस दौरान अधिकारी सभी दिव्यांग जनों को UDID कार्ड उपलब्ध कराने में सहयोग की अपील कर रहे हैं.

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें