32.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

CM हेमंत सोरेन ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा- राज्य की दशा और दिशा सुधर रही, पर कुछ को नहीं आ रहा रास

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य की दशा और दिशा सुधर रही है, पर कुछ लोगों को रास नहीं आ रहा है. वर्तमान सरकार की कोशिश है कि हर वर्ग के चेहरे पर खुशी हो. इसी दिशा में सरकार लगातार प्रयासरत है और इसका असर भी दिखने लगा है.

Jharkhand News: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य के विकास को लेकर विपक्ष पर निशाना साधा. कहा कि राज्य के हर वर्ग के चेहरे पर खुशी लाने की कोशिश की जा रही है, जबकि कुछ लोगों को यह रास नहीं आ रहा है. उन्होंने ऐसे लोगों का परवाह किए बगैर कहा कि राज्य सरकार की कोशिश है कि सभी व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान आये.

झारखंड सरकार के निर्णय का चहुंओर स्वागत, पर कुछ को नहीं आ रहा रास

झारखंड मंत्रालय परिसर में पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि नेतरहाट फील्ड फायरिंग रेंज (Netarhat Field Firing Range) के अवधि विस्तार पर जहां रोक लगाने का निर्णय समेत CNT/SPT एक्ट के संशोधन के विरोध और पत्थलगड़ी के समर्थन में सड़कों पर उतरे आंदोलनकारियों का केस वापस लाने का जैसी कई लोक कल्याणकारी निर्णय सरकार ने लिया है. इस निर्णय का चहुंओर स्वागत और आभार प्रकट किया जा रहा है. वहीं, कुछ लोगों को यह निर्णय रास नहीं आ रही है. 20 सालों के इतिहास में विरोधियों ने कभी राज्य को दशा और दिशा देने की कोशिश नहीं की, लेकिन वर्तमान सरकार लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने को प्रतिबद्ध है.

पुलिस कर्मियों को क्षतिपूर्ति अवकाश की स्वीकृति

उन्होंने कहा कि बुधवार को झारखंड कैबिनेट की बैठक में पुलिस कर्मियों को क्षतिपूर्ति अवकाश की स्वीकृति समेत कई अन्य प्रस्तावों पर मुहर लगायी गयी. इस निर्णय के आलोक में पुलिस कर्मियों ने रांची के प्रोजेक्ट भवन परिसर में पुलिस कर्मियों ने सीएम को मिठाई खिलाते हुए उनका आभार प्रकट किया.

Also Read: Jharkhand News: कर्ज लेकर फंस गये श्री बंशीधर नगर के किसान, अब कर रहे दलहन, ज्वार व बाजरे की खेती

सरकार की स्पष्ट सोच हर वर्ग के लोगों को मिले न्याय

उन्होंने कहा कि सरकार की स्पष्ट सोच है कि इस राज्य के हर नागरिक, कर्मचारी समेत हर वर्ग के लोगों को न्याय मिले. कहा कि आखिर सरकार लोगों के लिए बनी है, तो लोगों के विकास में ध्यान देना उनकी पहली प्राथमिकता है और यही बात विरोधी पचा नहीं पा रहे हैं.

अब विदेशों में जाकर पढ़ें राज्य के गरीब बच्चे

सीएम ने कहा कि राज्य के आदिवासी, दलित, पिछड़ा, अल्पसंख्यक वर्ग की युवक-युवतियां विदेशों में जाकर शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. विदेशी इस योजना को सराह रहे हैं. इसके तहत चिवनिंग मरंग गोमके जयपाल सिंह मुंडा छात्रवृत्ति योजना को लेकर ब्रिटिश हाई कमिश्नर के साथ MoU हुआ. अब इन युवाओं को विदेशों में पढ़ने में आसानी होगी.

पहले की सरकार ने राज्य को बनाया चारागाह

उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले राज्य को इनलोगों ने चारागाह बनाया, लेकिन वर्तमान सरकार के प्रयास से राज्य की दिशा सुरक्षित हो रही है और दशा भी मजबूत हो रही है. यही कारण है कि विपक्ष को अब परेशानी हो रही है और ऐन केन प्रकारेण सरकार को बदनाम करने में लगे हैं. लेकिन, राज्य की जनता सब देख रही है. कभी भी इनलोगों के मंसूबे कामयाब नहीं होंगे.

Also Read: झारखंड के स्वास्थ्य केंद्र को नहीं मिला फंड, बंद हो गया कुपोषित बच्चों का इलाज

Posted By: Samir Ranjan.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें