30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

सीएम हेमंत सोरेन 3469 शिक्षकों को देंगे नियुक्ति पत्र, रांची व पूर्वी सिंहभूम को मिलेंगे सर्वाधिक टीचर

रांची के खेलगांव स्थित टाना भगत इंडोर स्टेडियम में 19 मई को सीएम हेमंत सोरेन 3469 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देंगे. नियुक्त होने वाले सभी शिक्षक राज्यभर के सरकारी स्कूलों में पदस्थापित किए जायेंगे.

रांची: झारखंड में 80 उत्कृष्ट विद्यालयों के शुभारंभ के बाद राज्य सरकार अब शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपने जा रही है. इसके लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 19 मई को 3,469 माध्यमिक शिक्षकों को रांची के खेलगांव स्थित टाना भगत इंडोर स्टेडियम में नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. नियुक्त होने वाले सभी शिक्षक राज्यभर के सरकारी स्कूलों में पदस्थापित किए जायेंगे. स्कूलों में बच्चों को उनकी भाषा में शिक्षा देने को लेकर स्थानीय भाषा के शिक्षकों को भी नियुक्ति पत्र दिया जायेगा. इसमें संताली, मुंडारी, कुड़ुख एवं अन्य भाषा शामिल हैं.

रांची और पूर्वी सिंहभूम को सर्वाधिक शिक्षक

जिलावार शिक्षकों की जरूरतों को देखते हुए सरकार उन्हें पदस्थापित करने जा रही है. जिसके अंतर्गत विभिन्न विषयों यथा इतिहास एवं नागरिक शास्त्र में 779, संस्कृत में 398, भूगोल में 341, हिन्दी में 337, अर्थशास्त्र में 260, गणित एवं भौतिकी में 268, अंग्रेजी में 249, जीव एवं रसायन विज्ञान में 232, शारीरिक शिक्षा में 184, वाणिज्य में 118, संगीत में 97, उर्दू में 27, गृह विज्ञान में 50, संथाली में 42, बांग्ला में 29, कुड़ुख में 28, नागपुरी में 11, मुंडारी में 11, कुरमाली 04, उड़िया में 02, पंचपरगनिया में 01 तथा हो विषय में 01 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित होगा, जबकि रांची में सर्वाधिक 279, पूर्वी सिंहभूम में 263, धनबाद 240, सरायकेला-खरसावां में 230, गोड्डा में 228, पश्चिमी सिंहभूम में 200 समेत कुल 3,469 शिक्षकों को राज्यभर के स्कूलों में पदस्थापित किया जायेगा.

Also Read: 3 दिनों के झारखंड दौरे पर आ रहे बिहार के मंत्री व जदयू प्रभारी डॉ अशोक चौधरी, कार्यकर्ता सम्मेलन में लेंगे भाग

लीडर स्कूल संकल्पना को करना है विकसित

झारखंड में शैक्षिक उन्नयन एवं शैक्षणिक विकास को एक नई दिशा देने के लिए प्रत्येक ग्राम एवं पंचायत स्तर पर राज्य सरकार द्वारा लीडर स्कूल की संकल्पना विकसित की गयी है. यह योजना राज्य के मुख्यमंत्री के शैक्षणिक विकास की दूरदर्शिता तथा राज्य को शैक्षणिक सूचकांक पर अग्रणी राज्यों में शामिल करने की महत्वाकांक्षा को प्रदर्शित करता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें