10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: सीएम हेमंत सोरेन ने महिला मुखिया मिसफिका हसन के खिलाफ पीई दर्ज करने की दी अनुमति, ये है आरोप

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पाकुड़ की इलामी पंचायत की आरोपी मुखिया मिसफिका हसन के खिलाफ पीई दर्ज कर जांच करने की अनुमति के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.

रांची: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई की अनुमति दी है. अवैध संपत्ति अर्जित करने के मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पाकुड़ की इलामी पंचायत की आरोपी मुखिया मिसफिका हसन के खिलाफ पीई दर्ज कर जांच करने की अनुमति के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. 2018 का ये मामला है. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की जांच में आरोपों की पुष्टि हुई है. इसके बाद पीई दर्ज करने की अनुशंसा की गयी थी. इसी आलोक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पीई दर्ज करने के प्रस्ताव को मंजूरी के लिए आग्रह किया गया था.

2018 का है मामला

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (जमशेदपुर आईआर संख्या-28/18) की आरोपी मिसफिका हसन (मुखिया, इलामी पंचायत, ग्राम-इलामी, प्रखंड-पाकुड़) के खिलाफ अवैध संपत्ति अर्जित करने के मामले में पीई दर्ज कर जांच की अनुमति भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (झारखंड) को दिए जाने के प्रस्ताव की स्वीकृति दी है.

Also Read: झारखंड: सीयूजे के पीजी कार्यक्रमों में कैसे लें एडमिशन, किन-किन विषयों में नामांकन का है मौका? ये है लास्ट डेट

अवैध भूमि एवं संपत्ति अर्जित करने का है मामला

आरोपी मुखिया के विरुद्ध परिवादी के परिवाद पत्र भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के सत्यापन प्रतिवेदन के अनुसार सत्यापित है. परिवादी से शपथ पत्र प्राप्त है तथा ब्यूरो सत्यापन प्रतिवेदन के अनुसार आरोपी के नाम से वर्ष 2016 से मई 2018 के बीच कुल 08 केवाला (रजिस्टर्ड डीड) है. अन्य संपत्ति भी है, जिसे खुले जांच से प्राप्त किया जा सकता है.

Also Read: झारखंड:बालेश्वर सिंह की स्मृति में पौधरोपण, मेदिनीनगर की निवर्तमान मेयर अरुणा शंकर बोलीं,शहीदों का करें सम्मान

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की ओर से जांच में आरोपों की पुष्टि

परिवाद पत्र में लगाये गये आरोपों के सत्यापन के बाद तत्कालीन पुलिस निरीक्षक सह सत्यापनकर्ता भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (दुमका) द्वारा समर्पित सत्यापन प्रतिवेदन में परिवादी के आरोपों की पुष्टि की गयी है. इसके बाद पूरे मामले की खुली जांच को लेकर अवैध संपत्ति अर्जित करने के मामले में पीई दर्ज करने की अनुशंसा की गयी थी. झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने प्रस्ताव को मंजूर करते हुए पीई दर्ज करने की अनुमति दे दी है.

Also Read: VIDEO: झारखंड के बूढ़ा पहाड़ पर पहली बार मना आजादी का जश्न, शान से लहराया तिरंगा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें