7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निरीक्षण पर निकले सीएम, नयी योजनाएं बतायी, दिये कई निर्देश

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शुक्रवार को राजधानी के निरीक्षण पर निकले. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई निर्देश दिये. इसमें प्रमुख रूप से कई जगह बिखरे सरकारी कार्यालयों को एक कैंपस में लाने के साथ ही इनसे जुड़ी सड़कों को स्मार्ट बनाने का निर्देश सीएम ने दिया.

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शुक्रवार को राजधानी के निरीक्षण पर निकले. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई निर्देश दिये. इसमें प्रमुख रूप से कई जगह बिखरे सरकारी कार्यालयों को एक कैंपस में लाने के साथ ही इनसे जुड़ी सड़कों को स्मार्ट बनाने का निर्देश सीएम ने दिया. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि प्रोजेक्ट बिल्डिंग समेत सचिवालय के सभी बिल्डिंगों को एक कैंपस में लाने के विकल्प पर विचार करें. इस कैंपस का एक मेन गेट के साथ सभी बिल्डिंगों के लिए कनेक्टिंग गेट भी होने चाहिए. इसके लिए एक कॉमन पार्किंग भी होनी चाहिए. श्री सोरेन ने अधिकारियों को इससे संबंधित सभी विकल्पों पर बारीकी से विचार करने को कहा, ताकि योजनाबद्ध तरीके से इसे तैयार करने के लिए पहल की जा सके.

अभी अलग-अलग जगहों पर है सचिवालय के कई विभाग: वर्तमान में मुख्य सचिवालय प्रोजेक्ट भवन है, जहां मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव का कार्यालय भी है. इसके अलावा इसी कैंपस में शिक्षा विभाग एमडीअाइ भवन में है. वहीं उद्योग विभाग, ऊर्जा विभाग, भवन निर्माण विभाग एसबीआइ बिल्डिंग है. ये तीनों भवन प्रोजेक्ट भवन के ही कैंपस में हैं. वहीं, इसके ठीक सामने एफएफपी बिल्डिंग है, जिसमें ग्रामीण विकास विभाग है. इसके अलावा डोरंडा स्थिति नेपाल हाउस सचिवालय दूसरा मुख्य भवन है.

यहां विकास आयुक्त समेत स्वास्थ्य, कृषि, पेयजल, जल संसाधन, योजना एवं विकास विभाग, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, श्रम विभाग, खान विभाग एवं उद्योग निदेशालय है. सचिवालय का कुछ हिस्सा एचइसी गोलचक्कर के समीप इंजीनियर्स भवन में है. जहां भूतत्व निदेशालय, जैप आइटी व अन्य विभागों के अनुषंगी कार्यालय हैं. उत्पाद विभाग का कार्यालय कांके रोड में है. कृषि विभाग का निदेशालय भी कांके रोड में है. मुख्यमंत्री चाहते हैं कि सभी प्रमुख विभागों के कार्यालय एक ही कैंपस में हो ताकि कोई काम करना हो तत्काल हो सके. इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को विस्तृत रूप से योजना बनाने का निर्देश दिया है.

सीएम पहुंचे पुलिस मुख्यालय, अफसरों से की बात : मुख्यमंत्री पुलिस मुख्यालय भी गये. यहां अधिकारियों से चर्चा के दौरान श्री सोरेन ने पुलिस मुख्यालय से जुड़े सभी विभागों को एक कैंपस में लाने पर अधिकारियों से राय मांगी. साथ ही कहा कि पुलिस मुख्यालय के पीछे 19 एकड़ जमीन है. अगर इसको डेवलप कर दिया जाये, तो पुलिस के सभी दफ्तर एक ही कैंपस में हो जायेंगे. सीएम ने कहा कि रांची पुलिस लाइन में भी जवानों की संख्या बढ़ी है. उसके अनुरूप संसाधन को बढ़ाना होगा.

नेहरू पार्क के सौंदर्यीकरण का दिया निर्देश : मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ एचइसी स्थित नेहरू पार्क निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री ने इस पार्क के सौंदर्यीकरण करने का निर्देश दिया. कहा कि इस पार्क की पहचान एचइसी प्लांट के निर्माण के साथ जुड़ी है. मेंटेनेंस के अभाव में पार्क की हालत काफी जर्जर हो चुकी है. यहां झाड़ियां और घास-फूस उग आये हैं, जिसे साफ किया जाये, ताकि आम लोग इसका इस्तेमाल कर सकें.

सीएम के साथ ये थे मौजूद : इस मौके पर मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार , स्पेशल ब्रांच के एडीजी मुरारी लाल मीणा, आइजी नवीन कुमार, प्रिया दुबे, साकेत कुमार सिंह, डीआइजी विजयलक्ष्मी, पुलिस मुख्यालय में पुलिस अधीक्षक शम्स तबरेज और मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद मौजूद थे.

सचिवालय के सभी कार्यालय एक ही कैंपस में लाने को कहा

  • पुलिस मुख्यालय से जुड़े विभागों को भी एक कैंपस में लाने पर की चर्चा

  • गोलचक्कर से पुलिस मुख्यालय तक फोरलेन सड़क बनाने को कहा

  • सड़क किनारे स्ट्रीट लाइट व सीसीटीवी कैमरे लगाने का दिया निर्देश

विश्व आदिवासी दिवस पर रहेगा सार्वजनिक अवकाश : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि नौ अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस है. झारखंड आदिवासी बहुल राज्य है. इसलिए यहां इस दिन सार्वजनिक अवकाश रखने का निर्णय लिया गया है. हालांकि इस बार नौ अगस्त को रविवार है, तो वह पहले से अवकाश का दिन है. आगे से नौ अगस्त को सार्वजनिक अवकाश रहेगा.

बिरसा चौक से प्रोजेक्ट भवन होते हुए खूंटी रोड तक स्मार्ट रोड बनेगा : मुख्यमंत्री ने बिरसा चौक से प्रोजेक्ट भवन, पुलिस मुख्यालय भवन होते हुए खूंटी रोड तक स्मार्ट रोड बनाने का निर्देश दिया है. शुक्रवार को अधिकारियों के साथ उन्होंने सड़क का निरीक्षण भी किया. बताया गया कि इस सड़क के दोनों ओर साइकिल ट्रैक, पाथ वे और बीच में फुलों के पौधे, सौंदर्य पेड़ भी लगाये जायेंगे.

जगह-जगह बैठने के लिए बेंच होंगे. सड़क के दोनों ओर पर्याप्त संख्या में स्ट्रीट लाइट, सीसीटीवी कैमरा भी लगाये जायेंगे. हालांकि यह सड़क पूरी तरह हाइ सिक्योरिटी जोन में होगा. पहले चरण में एचइसी गोलचक्कर से लेकर खूंटी रोड तक स्मार्ट रोड बनेगा. फिर दूसरे चरण में गोलचक्कर से बिरसा चौक तक सड़क बनेगी.

Posat by : Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें