अनगड़ा.
बीआरसी अनगड़ा में प्रखंड स्तरीय प्रश्नोत्तरी, भाषण व पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इसमें प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में चयनित विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. कक्षा तीन, चार व पांच के विद्यार्थियों के लिए पेंटिग प्रतियोगिता (विषय स्वच्छता/स्वच्छ), कक्षा छह, सात व आठवीं के विद्यार्थियों के लिए (विषय ओलिंपिक इतिहास/ओलिंपिक में भारत की उपलब्धि) पर प्रश्नोत्तरी तथा कक्षा नौ से 12वीं के विद्यार्थियों के लिए भाषण प्रतियोगिता विषय मेजर ध्यानचंद के जीवन हमें क्या प्रेरणा मिलती है, हुई. मौके पर पेंटिंग प्रतियोगिता में अनुराग लोहरा, तानिया कुमारी, राज करमाली, चांदनी कुमारी, प्रेम मिर्धा व रौशनी, प्रश्नोत्तरी में राहुल कुमारी, नंदनी कुमारी, राजकुमार भोगता, रिमा कुमारी, विनय गाड़ी, निशा टोप्पो व साक्षी कुमारी तथा भाषण प्रतियोगिता में अरमन अंसारी, शुभानी कुमारी, धीरज सिंह, खुशी कुमारी, उमेश बेदिया, तन्नु साहू व रानी कुमारी अव्वल रहे. आयोजन में बीपीओ पंकज तिर्की, सीआरपी उत्तम देवघरिया, अरविंद गुप्ता, दिलेश्वर महतो, रत्नेश राकेश, शिवा मुंडा, शैलेश सिंह, अरविंद कुमार, सगुना तिर्की सहित अन्य ने योगदान दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

