17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छठ में झारखंड से बिहार जाने वाली बसें फुल, लेकिन वापसी में नहीं मिल रहे यात्री

रांची से जानेवाली बसें तो यात्रियों से भरी जा रही हैं, जबकि वापसी में पैसेंजर बहुत कम मिल रहे हैं. ऐसे में छठ के समय में बसों का परिचालन घाटे का सौदा साबित हो रहा है.

रांची : महापर्व छठ में बिहार जाने के लिए बसों में यात्रियों को सीट मिलने में मुश्किल हो रही है. रांची व टाटा सहित झारखंड की अन्य जगहों से बिहार के लिए वर्तमान में 140 से 150 बसें जा रही हैं. झारखंड से खुलनेवाली सभी बसें सीट फुल जा रही हैं. लेकिन, वापसी में बिहार से झारखंड आने वाली अधिकांश बसें खाली आ रही हैं.

बुधवार को सीवान से न्यू चंद्रलोक की तीन बसें रांची लौटीं. तीनों बसों में यात्रियों की कुल संख्या सिर्फ 13 थी. बस व्यवसाय से जुड़े जानकार बताते हैं कि रांची से छपरा-सीवान के लिए जाने व आने वाली बसों में कुल सीट 45 रहती है. रांची से जानेवाली बसें तो यात्रियों से भरी जा रही हैं, जबकि वापसी में पैसेंजर बहुत कम मिल रहे हैं. ऐसे में छठ के समय में बसों का परिचालन घाटे का सौदा साबित हो रहा है.

इस संबंध में रांची बस ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष कृष्ण मोहन सिंह ने कहा कि रांची से बिहार आने-जाने वाली एक बस को महीने में 45 से 50 हजार रुपये सिर्फ टोल टैक्स देना पड़ता है. इसके अलावा प्रति बस रोड टैक्स 30 से 32 हजार, बीमा 1.25 लाख से 1.50 लाख रुपये और फिटनेस पर आठ से 10 हजार रुपये का खर्च आता है. ऐसे में बस मालिकों को घाटा हो रहा है. इसके बावजूद महापर्व को देखते हुए श्रद्धालुओं को परेशानी नहीं हाे, इसलिए बसों का परिचालन किया जा रहा है.

Also Read: झारखंड : रांची से गिरिडीह जा रही बस बराकर नदी में गिरी, अब तक 4 लोगों की मौत, 23 घायल
रांची से बिहार जाने वाली बसों का किराया

जगह नन एसी एसी

पटना 500 600

छपरा 600 700

दरभंगा 700 800

सीवान 700 800

मुजफ्फरपुर 600 700

भागलपुर 600 700

बेतिया 700 800

गया 400 500

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel