14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रांची नगर निगम ने छठ को लेकर कैसी की है तैयारी, व्रतियों के लिए किया है ये खास इंतजाम, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

नहाय खाय के साथ आज से छठ महापर्व शुरू हो रहा है, इसके लिए रांची नगर निगम ने पूरी तैयारी कर ली है. घाटों पर लाइट की पूरी व्यवस्था की गयी है. इसके साथ ही साथ हर घाट पर प्रशिक्षित गोताखोरों को तैनात किया गया है ताकि किसी भी प्रकार के आपात स्थिति से निबटा जा सके.

Chhath Festival Preparation In Jharkhand रांची : नहाय-खाय के साथ चार दिवसीय छठ महापर्व सोमवार से शुरू हो गया. इस बार जिला प्रशासन और रांची नगर निगम ने अपने स्तर से छठ घाटों पर कई तरह के इंतजाम किये हैं. घाटों की साफ-सफाई का काम पूरा हो चुका है. अब नगर निगम की ओर से शहर के करीब 60 छठ घाटों पर रोशनी के इंतजाम किये जा रहे हैं. नगर निगम की विद्युत शाखा के कर्मचारी इन जगहों पर हैलोजन और रंग-बिरंगी लाइटों की लड़ियां लगा रहे हैं. उम्मीद है कि मंगलवार शाम तक यह काम भी पूरा हो जायेगा. घाटों पर निर्बाध रोशनी के लिए जेनरेटर की भी व्यवस्था की जायेगी.

इधर, सोमवार को नगर निगम ने राजधानी के तालाबों, डैमों व नदियों के छठ घाटों पर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव का काम शुरू किया. यह काम देर रात तक जारी रहा. बचे हुए छठ घाटों पर मंगलवार को भी ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जायेगा. उधर, विभिन्न छठ घाटों को सजाने-संवारने के लिए स्थानीय पूजा समितियां भी आगे आ रही हैं. समितियों की ओर से छठ घाटों पर तोरण द्वार बनाने और फूलों से घाट की आकर्षक सजावट करने की तैयारी है.

गली-मोहल्ले की लाइट खराब हो, तो हेल्पलाइन नंबर पर करें फोन : छठ के दौरान शहर के गली-मोहल्ले की लाइट भी दुरुस्त की जायेंगी. इसके लिए नगर निगम ने हेल्पलाइन नंबर – 0651-2200011 जारी किया है. लोग इस नंबर पर खराब लाइट के संबंध में शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

व्रतियों की सहूलियत के लिए प्रशासन और नगर निगम ने की तैयारी
सुविधा

शहर के सभी प्रमुख घाटों पर नगर निगम की ओर से छठ व्रतियों के लिए चेंजिंग रूम बनाया जा रहा है.

छठ घाट को जानेवाली सड़कों को पानी से धोया जा रहा है. साथ ही ब्लीचिंग पाउडर छिड़का जा रहा है.

शहर के 60 प्रमुख घाटों को पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था की जा रही है. यहां जेनरेटर भी भी रखे जायेंगे.

सुरक्षा

सभी प्रमुख छठ घाटों पर आपात स्थिति से निबटने के लिए एनडीआरएफ की टीम को तैनात किया जायेगा.

खतरनाक हो चुके घाटों की बैरिकेडिंग की जायेगी साथ ही रेड रिबन (लाल फीता) से घेराबंदी की जायेगी.

किसी को डूबने से बचाने के लिए खतरनाक छठ घाटों पर प्रशिक्षित गोताखोर भी तैनात किये जायेंगे.

विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए सभी छठ घाटों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल को तैनात किया गया है.

असामाजिक तत्वों से निबटने के लिए सादे लिबास में पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया जायेगा.

आपात स्थिति से निबटने के लिए शहर के सभी प्रमुख स्थलों पर फायर ब्रिगेड के वाहन तैनात रहेंगे.

स्वास्थ्य

स्वास्थ्य विभाग की ओर से शहर के छह प्रमुख घाटों पर स्वास्थ्य विभाग की टीम तैनात की जायेगी.

यह टीम शहर के अन्य तालाबों के किनारे आपात स्थिति पर नजर रखेगी. सूचना मिलते ही वहां पहुंचेगी.

पारा मेडिक स्टाफ के साथ एंबुलेंस की भी तैनाती रहेगी. यहां मौके पर ही प्राथमिक उपचार किया जायेगा.

सदर अस्पताल के इमरजेंसी में 10 बेड आपात स्थिति के लिए रिजर्व रखा गया. यहां एंबुलेंस भी रहेगी.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel