Chhath Puja 2020 : रांची : उदीयमान सूर्य को अर्घ देने के साथ ही आज शनिवार को लोक आस्था का महापर्व छठ संपन्न हो गया. झारखंड के विभिन्न जिलों में नदी एवं तालाबों में छठव्रतियों ने आज सुबह-सवेरे उगते सूर्य को अर्घ दिया. इसके साथ ही नेम-निष्ठा और जन आस्था का चार दिवसीय महापर्व संपन्न हुआ.
लोक आस्था के महापर्व छठ के चौथे दिन आज शनिवार की सुबह छठ व्रतियों ने भगवान सूर्य को अर्घ दिया. इसके लिए झारखंड के सभी 24 जिलों में छठ व्रती अहले सुबह ही छठ घाट पहुंच गये थे और भगवान भास्कर की आराधना कर रहे थे. सूर्य के उदय होते ही सभी ने उन्हें अर्घ दिया और पूजा की.

राजधानी रांची के विभिन्न तालाबों, नदियों एवं डैम में छठ व्रतियों की भीड़ रही. इस दौरान व्रत करने वाली महिलाएं और पुरुष छठ घाट पर पूजन सामग्री के साथ पहुंचे और सूर्य को अर्घ देकर नमन किया. इससे पूर्व शुक्रवार को छठ व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ दिया. इसके बाद सभी छठ व्रती अपने परिजनों के साथ छठ घाट से अपने घर लौट आये.

गढ़वा में पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने शुक्रवार की शाम भगवान भास्कर को अर्घ दिया. हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा एवं बरही विधायक उमाशंकर अकेला ने भी अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ दिया. आपको बता दें कि महापर्व छठ को लेकर घाटों को सजाया गया था. इसकी शोभा देखते ही बन रही थी. छठ गीतों के घाट का माहौल भक्तिमय था. श्रद्धालु छठी मैया की भक्ति में सराबोर थे. आज उदयगामी सूर्य को अर्घ देने के साथ ही ये महापर्व संपन्न हो गया.

Posted By : Guru Swarup Mishra

