रांची. लंदन से 16 किमी की दूरी पर हाउंसले स्थित ब्रह्मर्षि मिशन आश्रम में बिहार कनेक्ट यूके की ओर से छठ महोत्सव का आयोजन किया गया. इसमें बिहार व झारखंड के करीब दो हजार लोग शामिल हुए. सभी श्रद्धालु ने मंत्रोच्चारण से अस्ताचलगामी सूर्य और उदयगामी सूर्य देव को जल और दूध से अर्घ दिया. संयुक्त रूप से 20 व्रतियों ने कृत्रिम जलाशय में भगवान भास्कर और छठी मइया की पूजा की. व्रतियों में रानी, सुनीता, नेहा, सुधा, पुष्पलता, रीतिका, जयंती, ज्योति, रूपम, शालिनी, दीप्ति, सूर्या, प्रतिभा, खायती, श्रीण, उदेश्वर और युक्ततेशवर शामिल हुए. भारतीय उच्चायोग प्रतिनिधि अनुराधा पांडेय भी शामिल हुईं. समूह के निदेशक ओमप्रकाश ने बताया कि सात्विक और उत्तम भोजन की व्यवस्था की गयी. मीडिया प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि महिलाओं ने सामूहिक रूप से करीब आठ हजार ठेकुआ प्रसाद तैयार किया गया. इसमें उदेश्वर सिंह, विजय राय, विरेंद्र राय, राजीव सिंह का सहयोग रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

